साइको शूटर्स ने 40 KM के दायरे में 11 लोगों को गोली मारी, 1 की मौत-
सीतामढ़ी प्राइम न्यूज़ बिहार के बेगूसराय में एक के बाद एक 12 लोगों पर फायरिंग की घटना सामने आई। एक शख्स की मौत हो गई जबकि अन्य घायल हैं। पुलिस को अब तक समझ नहीं आया है कि वारदात को किसने और क्यों अंजाम दिया है। लोगों में दहशत है। अमेरिका में इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं, पर बिहार में ऐसी पहली घटना है, जब दो अपराधी बाइक चलाते हुए करीब 40 किलोमीटर का सफर तय करता है और इस दौरान रास्ते में आने वाले लोगों को गोलियां मारता जाता है। गोली मारने की पहली घटना शाम करीब 5.15 बजे बछवाड़ा में हुई, जहां बाइक सवार अपराधियों ने गोधना गांव के समीप मंसूरचक थाना क्षेत्र के गोविंदपुर ओरियामा निवासी राजेश महतो के 22 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार को गोली मारकर घायल कर दिया। इसके बाद अपराधी वहां से मुजफ्फरपुर-बेगूसराय एनएच पर आगे बढ़ गए।
पहली घटना के बाद लोगों ने समझा कि आपसी दुश्मनी वगैरह के कारण किसी ने गोली मारी है, पर उसके बाद देर शाम तक हर जगह से इसी तरह की सूचना आने लगी। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जाने लगा, तब इलाके में दहशत फैल गई कि कोई साइको किलर घूम रहा है। दूसरी घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के अयोध्या चौक के पास हुई, जहां रघुनंदपुर निवासी दीपक कुमार को गोली मारी। तीसरी घटना आधारपुर गांव के पास हुई, जहां एक फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले मुसादपुर बाढ़ निवासी मनोज सिंह के पुत्र विशाल सोलंकी को गोली मारी गई। इसके बाद बरौनी थाना के पिपरा मालती चौक पर फायरिंग में पिपरा देवस वार्ड तीन के निवासी 30 वर्षीय चंदन कुमार की मौत हो गई। दूसरे घायल का इलाज चल रहा है।
स्थानीय लोगों द्वारा यह आशंका भी जताई जा रही है कि दहशत फैलाने के लिए शराब माफिया का भी इसके पीछे हाथ हो सकता है, हालांकि अभी पुलिस की ओर से ऐसा कोई बयान नहीं दिया गया है। बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि जिले की सभी सीमा सील कर दी गई है और टीम बनाकर छापेमारी की जा रही है। एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि गिरफ्तारी के लिए आसपास के सभी जिलों को अलर्ट करते हुए छापेमारी की जा रही है। डीआइजी घटनास्थल की ओर रवाना हो चुके हैं। एसपी घायलों से मिल रहे हैं। यह पता लगाया जा रहा है कि इस तरह की फायरिंग के पीछे का उद्देश्य क्या है।
Psycho shooters shot 11 people within a radius of 40 km, 1 died-
Sitamarhi Prime News In Begusarai, Bihar, an incident of firing on 12 people came to light one after the other. One person died while others are injured. The police still do not understand who has committed the crime and why. There is panic among the people. Such incidents keep happening in America, but this is the first such incident in Bihar, when two criminals ride a bike and travel for about 40 kilometers and during this they shoot at the people on the way. The first incident of shooting took place in Bachwara at around 5.15 pm, where bike-borne criminals shot and injured Nitish Kumar, 22-year-old son of Rajesh Mahato, a resident of Govindpur Oriyama of Mansoorchak police station area near Godhna village. After this the criminals proceeded from there on Muzaffarpur-Begusarai NH.
After the first incident, people understood that someone had shot due to mutual enmity etc., but after that till late evening, similar information started coming from everywhere. When the injured started being taken to the hospital, then panic spread in the area that a psycho killer was roaming around. The second incident took place near Ayodhya Chowk of Teghra police station area, where Deepak Kumar, a resident of Raghunandpur was shot. The third incident took place near Aadharpur village, where Vishal Solanki, son of Manoj Singh, a resident of Musadpur Barh, working in a finance company, was shot. After this, 30-year-old Chandan Kumar, a resident of Pipra Devas Ward 3, died in firing at Pipra Malti Chowk of Barauni police station. The other injured are undergoing treatment.
It is also feared by the local people that the liquor mafia may also be behind this to spread panic, although no such statement has been given by the police yet. Begusarai SP Yogendra Kumar said that all the boundaries of the district have been sealed and raids are being conducted by forming a team. ADG Headquarters Jitendra Singh Gangwar said that raids are being conducted alerting all the surrounding districts for arrest. The DIG has left for the spot. The SP is meeting the injured. It is being ascertained as to what is the purpose behind such firing.
0 Comments