सीतामढ़ी के सोनबरसा हनुमान चौक बॉर्डर से अवैध हथियार के साथ एसएसबी ने दो बदमाशों को दबोच लिया, सघन पूछताछ जारी...
सीतामढ़ी:- सोनबरसा बॉर्डर पर तैनात एसएसबी के जवान ने हनुमान मंदिर चौक से सोमवार की शाम अवैध हथियार समेत दो युवकों को हिरासत में लिया है।प्राप्त जानकारी अनुसार नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश के दौरान पिलर संख्या 326/32 के समीप उक्त बदमाशों के पास एक पिस्टल एक सिक्सर समेत 7.5 एमएम के 16 राउंड गोली के साथ जांच के क्रम में पकड़ा गया है।पकड़े गए बदमाशों की पहचान परसौनी थाना क्षेत्र के परशुराम पुर निवासी विजय पासवान के 21 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार व पिपराही थाना क्षेत्र के धनकौल निवासी इंद्रजीत राय के 21 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार के रूप में की गई हैं।दोनो बदमाश नेपाली वाहन संख्या प्रदेश 02-03 -025 प 7578 के पल्सर मोटरसाइकिल से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे थे।जँहा चेक के क्रम में दोनों बदमाशों के पास अवैध हथियार बरामद की जाने की जानकारी सोनबरसा एएसबी कैम्प के इंस्पेक्टर अरुण कुमार ने दी है।इस मामले में आवश्यक अनुसंधान जारी हैं।फिलहाल जब्त हथियार के साथ दोनों बदमाशों को आवश्यक करवाई हेतु सोनबरसा थाना को सौंप दिया गया हैं।इस करवाई में एएसआई अजय कुमार,रजनीश कुमार,मोहन,कामता कुमारी,सुमानी माझी थे।
SSB caught two miscreants with illegal weapons from Sonbarsa Hanuman Chowk border of Sitamarhi, intensive interrogation continues.
Sitamarhi:- SSB personnel posted on Sonbarsa border have detained two youths including illegal weapons from Hanuman Mandir Chowk on Monday evening. A pistol, including a sixer, has been caught in the course of investigation with 16 rounds of 7.5 mm bullets. The arrested miscreants were identified as Vishal Kumar, 21-year-old son of Vijay Paswan, resident of Parshuram Pur of Parsauni police station area, and Indrajit, a resident of Dhankaul of Piprahi police station area. Rai's 21-year-old son has been identified as Roshan Kumar. Both the miscreants were entering the Indian border on a Pulsar motorcycle of Nepali vehicle number 02-03 -025 p 7578. Inspector Arun Kumar of Sonbarsa ASB camp has given information about the recovery. Necessary research is going on in this case. At present, both the miscreants along with the seized weapon have been handed over to Sonbarsa police station for necessary action. In this operation ASI Ajay Kumar, Rajnish Kumar, Mohan, Kamta Kumari, Sumani Majhi were ,
0 Comments