Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सीतामढ़ी। नानपुर : औराई पब्लिक स्कूल औराई के सड़क हादसे में छात्र की द*र्दनाक मौ*त।

 सीतामढ़ी। नानपुर : औराई पब्लिक स्कूल औराई के सड़क हादसे में छात्र की दर्द*नाक मौ*त


प्राइम न्यूज़-  नानपुर थाना क्षेत्र के धरमपुर मुख्य सड़क पर टेम्पू की चपेट में आ जाने से नौ वर्षीय छात्र  मो. आरिफ की दर्दनाक मौत घटना स्थल पर ही हो गई । घटना स्थल से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के धरमपुर गाँव वार्ड अठारह निवासी मो. नूर आलम का  नौ वर्षीय पुत्र मो.आरिफ रोज की तरह औराई पब्लिक स्कूल औराई से लौट रहा था। बताया गया कि किसी अन्य तेज़ रफ़्तार गाड़ी से साइड लेने के क्रम में जिस टेम्पो में आरिफ बैठा था उस गाड़ी से बाहर गिर गया और उसी टेम्पो  के चक्का के नीचे आ गया। जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गई। आस पास के मौजूद लोगों ने घटना की सूचना प्रशाशन को दिया। सूचना मिलते ही बोखड़ा पिकेट प्रभारी त्रिपुरारी कुमार राय, सहायक अवर निरीक्षक सतेंद्र कुमार व अजित कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पहुँचा। तथा घटना का जायजा लिया। 


वही परिजनों की सहमति से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत आरिफ की माँ शबाना खातून का रो रो कर बुरा हाल है, बताती है कि आरिफ चार बड़ी बहने के बाद एकलौता बेटा था। मृत आरिफ के पिता प्रदेश में मजदूरी का काम करते है। पिकेट प्रभारी श्री कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तथा पूछताछ के लिए टेम्पू के ड्राइवर मो.अरसद को हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने बताया कि परिजन द्वारा आवेदन दिए जाने पर आगे की करवाई की जाएगी। इस बाबत पूछे जाने अंचलाधिकारी पुष्पा कुमारी ने बताया कि अभी तक घटना की कोई सूचना नही दी गई है। सूचने मिलते ही घटना की जांच कराकर नियमानुकूल सहायता दी जाएगी। प्रमुख सुधीर कुमार ने कहा दोषियों को बक्सा नही जाएगा। 


Post a Comment

0 Comments