Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

तीन बाइक चोर व स्प्लेंडर बाइक

 बाजपट्टी: पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर मोटरसाइकिल चोरी को ले गुरुवार की सुबह एक स्प्लेंडर लेकर तीन व्यक्ति पुपरी से बाजपट्टी की तरफ आ रहे हैं . स्थानीय थाना से देवेंद्र कुमार एवं पुलिस बल ने बाजपट्टी गोट के पास वाहन चेकिंग प्रारंभ किया.  बाजपट्टी गोट के पास तीन व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार वाहन चेकिंग को देखकर भागने लगे. जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया. इसमें से सुल्तान खान एवं रैयान खान दोनों पुपरी थाना क्षेत्र के गंगटी निवासी व बाजपट्टी थाना क्षेत्र के महमदपुर निवासी  विक्रम कुमार को भी हिरासत में ले लिया गया.  उन्होंने मोटरसाइकिल चोरी किए जाने की बात स्वीकार की. इसके बाद प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. घटना का अनुसंधान पंकज कुमार कर रहे हैं.


Bajpatti: On the basis of the secret information received by the police, three persons are coming towards Bajpatti from Pupri with a Splendor on Thursday morning for theft of a motorcycle. Devendra Kumar from the local police station and the police force started vehicle checking near Bajpatti Got. 


Near Bajpatti Got, three persons on a motorcycle started running after seeing the vehicle checking. Which was caught with the help of police force. Out of this, both Sultan Khan and Ryan Khan, resident of Gangti under Pupri police station area and Vikram Kumar, resident of Mahmadpur in Bajpatti police station area were also taken into custody. He admitted to stealing the motorcycle. After this, an FIR was registered and he was sent to judicial custody. Pankaj Kumar is investigating the incident.





Post a Comment

0 Comments