Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सीतामढ़ी में बच्चा चोर के आरोप में एक युवक पकड़ाया

 



बाजपट्टी:  थाना क्षेत्र के बर्री फुलवरिया पंचायत में बच्चा चोर के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया. इस युवक की पहचान रायपुर निवासी नागे राय के पुत्र अरविंद कुमार 30 वर्ष के रूप में की गई. मंगलवार की दोपहर इस व्यक्ति ने एक बच्चे को चॉकलेट देने के लिए बुलाया. इसको लेकर उसकी मां ने बच्चा चोर का आरोप उस पर लगाया. इसको लेकर आसपास के लोग दो गुटों में बंट गए. एक उसे लोकल व्यक्ति होने के कारण बचा रहा था वही दूसरा पक्ष उसे बच्चा चोर के आरोप में मारने को तैयार था. बहर हाल उसे एक स्थान पर बंद करके रखा गया. पुलिस को सूचना दी गई. सीओ भोगेंद्र यादव एवं थाना प्रभारी अमिता सिंह घटनास्थल पर पहुंचे उस व्यक्ति को हिरासत में लेकर अपने साथ ले गए.





Post a Comment

0 Comments