( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बाजपट्टी ; थाना क्षेत्र के रसलपुर में शनिवार को पोखर में मिले जितेंद्र राम 22 वर्ष युवक के शव के लिए बाजपट्टी थाना में मृतक के पिता लक्ष्मण राम ने प्राथमिकी दर्ज कराई है.
दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि 31 दिसंबर को बच्चन कॉपर के पुत्र प्रमोद कॉपर के साथ है उसके झगड़ा होने का जिक्र किया है. इस दौरान बात बढ़ जाने के बाद से वह एक-दो दिन घर से बाहर नहीं निकला लेकिन जब 3 जनवरी को वह करीब 2:00 बजे घर से निकला उसके बाद से वापस नहीं आया.
सभी स्थानों पर पता लगाने के बाद 10 जनवरी को उसकी लाश पोखर में से निकली. घटना का अनुसंधान थाना अध्यक्ष अमृतपाल कर रहे हैं.
0 Comments