एमडीएम नहीं बना, तो बच्चे स्कूल से लौट गए घर
--- यहां बच्चे भोजन की लालच में आते है स्कूल
--- प्रधान शिक्षक व एक शिक्षक मिले अनुपस्थित
सीतामढ़ी. शिक्षा विभाग के एसीएस, डीईओ के साथ ही एमडीएम के डीपीओ की सख्ती के बावजूद बहुत सारे स्कूलों की न तो व्यवस्था बदल सकी है और न ही शिक्षकों की कार्यशैली में कोई बदलाव आया है. कुछ ऐसा ही हाल दिखा प्रखंड के मवि, कन्या कन्हौली में.
उक्त स्कूल की पूरी व्यवस्था बदहाल दिखी. पत्रकारों की एक टीम शुक्रवार को उक्त स्कूल का जायजा लेने पहुंची थी. इस दौरान कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए, जिसमें सबसे अहम तथ्य यह है कि यहां बच्चे विशेष कर एमडीएम के तहत भोजन करने ही आते है.
--- बिना सूचना के प्रधान शिक्षक नदारद
उक्त स्कूल में शिक्षक कपिलेश्वर पंडित व शिक्षिका सरिता कुमारी मौजूद थी. शिक्षक राजेश कुमार एवं शिक्षिका सीमा कुमारी अवकाश पर थी. वहीं, प्रधान शिक्षक अनिल कुमार व एक शिक्षक नदारद थे. पता चला कि ये दोनों छुट्टी लिए बगैर स्कूल नहीं पहुंचे थे. सात कमरे वाले इस स्कूल में एक शौचालय है. बोरिंग बेकार पड़ा हुआ है. कहने के लिए आरओ की सुविधा है, पर वह भी नकारा नजर आया. गुरूवार की तरह शुक्रवार को भी एमडीएम के तहत भोजन नहीं बना था.
--- एमडीएम नहीं बना, तो बच्चे भी लौट गए घर
स्कूल में करीब 150 बच्चे नामांकित है. व्यवस्था के बदहाल होने व खासकर एमडीएम के तहत भोजन नहीं बनने के चलते स्कूल में बच्चों की संख्या दिन व दिन कम होती जा रही है. एक तरह बच्चे भोजन के लिए ही स्कूल आते है. शिक्षक कपिलेश्वर पंडित ने बताया कि आठ-दस स्कूल में आए थे. जैसे ही बच्चों को मालूम हुआ कि एमडीएम नहीं बना है, तो सभी घर लौट गए. इधर, अभिभावकों ने बताया कि स्कूल का संचालन भगवान भरोसे है.



0 Comments