( Prime News Reporter)बाजपट्टी : पुलिस द्वारा चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान बाबा पुल पर चलाया गया. जिस के दौरान 15 जनवरी को एक बिना नंबर प्लेट की गाड़ी को पकड़ा गया. जिस पर तीन लोग सवार थे. कागजात मांगने पर उसके सही कागजात नहीं दिए गए. इसके बाद जब इंजन चेसिस नंबर मिलाया गया तो यह चोरी की मोटरसाइकिल निकली. जो डुमरा कोर्ट के उत्तर दिशा के गेट पर से 8 जनवरी को चोरी हुई थी.
इसको लेकर सहियारा थाना क्षेत्र के पोखारभिंडा गांव निवासी अमन कुमार ने डुमरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. तीनों मोटरसाइकिल सवार की पहचान बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बसहा वार्ड 11 निवासी गौतम कुमार, नीतीश कुमार एवं हिमांशु कुमार के रूप में की गई है. तीनों को पुलिस हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है. इसको ले 112 से सअनि प्रदीप शाह ने प्राथमिकी दर्ज की है. उनके व पुलिस बल के प्रयास से यह चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हो पाई है.



0 Comments