Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

भगवती नयन ज्योति अस्पताल के निर्माण में आर्थिक, वैचारिक एवं समाधान शरीक हुए लोगों को किया सम्मानित

 पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य मृत्युंजय आयुर्विज्ञान ट्रस्ट के अधिनस्थ संचालित माता भगवती नयन ज्योति अस्पताल  गायत्री नगर बाजीतपुर बाजपट्टी में अस्पताल परिसर में रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. 


जिसमें विद्यालय के निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया. जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री ईश्वर भाई रघुनाथ माली एवं श्रीमती गोमती माली थी जो गुजरात के अंकलेश्वर स्थित आरती इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर है. वही मुख्य अतिथि लोक अभियोजक अरुण कुमार सिंह के अन्य अतिथियों में राजद प्रवक्ता रितु जायसवाल, अनु रंजना भारद्वाज, प्रवीण कुमार गुड्डू, अनुज कुमार संजय झा थे. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष आभा सिंह ने की वही आने वालों की व्यवस्था डॉ अजय कुमार, विवेक कुमार नरेंद्र कुमार सिंह इत्यादि लोगों ने की. इस अवसर पर घोषणा की गई कि जल्द ही 500 मोतियाबिंद रोगियों का निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा जिसमें से 100 रोगियों के ऑपरेशन का खर्च व भाई रघुनाथ माली वहन करेंगे.



A felicitation ceremony was organized on Sunday in the hospital premises at Mata Bhagwati Nayan Jyoti Hospital, Gayatri Nagar, Bajitpur Bajpatti, operated under Pandit Shri Ram Sharma Acharya Mrityunjay Medical Trust. In which the dignitaries who played an important role in the construction of the school were felicitated. In which Shri Ishwar Bhai Raghunath Mali and Smt.



 Gomti Mali were the special guests, who are the directors of Aarti Industries located in Ankleshwar, Gujarat. The other guests of the same Chief Guest, Public Prosecutor Arun Kumar Singh were RJD spokesperson Ritu Jaiswal, Anu Ranjana Bhardwaj, Praveen Kumar Guddu, Anuj Kumar Sanjay Jha. President Abha Singh presided over this program, the same people were arranged by Dr Ajay Kumar, Vivek Kumar Narendra Kumar Singh etc. It was announced on this occasion that soon 500 cataract patients would be operated free of cost, out of which 100 patients would be borne by his brother Raghunath Mali.

Post a Comment

0 Comments