सीएसपी संचालक को गोली मार साढ़े सात लाख लूटे
परिहार (प्राइम रिपोर्टर) - परिहार-भिसवा पथ पर थाना क्षेत्र के मुसहरनियां गांव से उत्तर मंगलवार को बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े सीएसपी संचालक को गोली मारकर साढ़े सात लाख रुपए लूट लिए। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बाइक से उत्तर दिशा की ओर भागने लगे।
गोली लगने के बावजूद सीएसपी संचालक थाना क्षेत्र के डेम्हुआ गांव निवासी अरविंद कुमार ने हौसला दिखाते हुए अपनी बाइक से अपराधियों का पीछा करना शुरू किया। लेकिन विष्णुपुर गांव में आकर अरविंद बेहोश होकर गिर पड़ा। जिसके बाद अपराधी भाग निकले। ग्रामीणों ने भी अपराधियों को घेरने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। इस दौरान अपराधियों के हाथ से एक कट्टा विष्णुपुर गांव में ही गिर गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल सीएसपी संचालक को इलाज के लिए सीतामढ़ी लाया गया। यहां एक निजी क्लीनिक में उसका इलाज चल रहा है। सूचना पर परिहार थानाध्यक्ष मोहसिर अली घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की। पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। इसके अतिरिक्त पुलिस ने विष्णुपुर में गिरे कट्टा को भी बरामद कर लिया है। बताया गया है कि अरविंद बेला थाना क्षेत्र के विष्णुपुर गांव में सीएसपी चलाता है। मंगलवार को वह बैंक से रुपए लेकर विष्णुपुर आ रहा था। इसी क्रम में मुसहरनियां गांव से उत्तर सुनसान पाकर पीछे से बाइक से आ रहे अपराधियों ने घेर लिया। फिर रुपयों से भरा बैग छीन लिया। विरोध करने पर गोली मार दी। अपराधियों की संख्या कोई चार तो कोई 6 बता रहा है।
0 Comments