Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सीतामढ़ी: सोनबरसा: महावीरी झंडा में झूले की डोली के अचानक टूटने से तीन महिलाएं घायलSitamarhi: Sonbarsa: Three women injured due to sudden break of swing rope in Mahaviri flag

 सीतामढ़ी ( prime reporter) जिले के सोनबरसा प्रखंड क्षेत्र के भुतही में भव्य मेला का आयोजन किया गया है। जहां मेले में टावर झूले की डोली टूट गई। इस हादसे में 3 महिला घायल हो गई। झूले से गिरी तीनों महिलाओं की हालत गंभीर हो गई यल महिलाओं को इलाज के लिए सीतामढ़ी भेज दिया गया है। बता दे कि सोनबरसा प्रखंड के भूतही में प्रसिद्ध महावीर झंडा का आयोजन हुआ है, जहां भव्य मेला भी आयोजित है। इसी आयोजन में बड़े-बड़े झूले लगाए गए हैं।



अचानक हवा में टावर झूले की डोली टूट गई और उसपर बैठी तीन महिला जमीन पर आ गिरी। झूला का डोली टूटने से मेले में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। झूला संचालक ने हादसे के बाद तुरंत अपने झूले को बंद किया। सीतामढ़ी भूतही में हर साल प्रसिद्धि महावीर झंडा का आयोजन होता है, जहां लाखों लोग पहुंचते हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच मेले का आयोजन किया गया था।



A grand fair has been organized in Bhutahi of Sonbarsa block area of ​​Sitamarhi district. Where the dolly of the tower swing broke in the fair. 3 women were injured in this accident. The condition of the three women who fell from the swing became critical, the women have been sent to Sitamarhi for treatment. Let us tell you that the famous Mahavir flag has been organized in Bhoothi ​​of Sonbarsa block, where a grand fair is also organized. Big swings have been installed in this event.




Suddenly the rope of the tower swing broke in the air and three women sitting on it fell on the ground. Due to the break of the swing, an atmosphere of chaos prevailed in the fair. The hammock operator immediately closed his swing after the accident. Every year fame Mahavir Jhanda is organized in Sitamarhi Bhoothi, where lakhs of people reach. The fair was organized amidst tight security.


#mahaviri_jhanda_bhuthi

#महावीरी_झंडा_सोनबरसा_भुतही

Post a Comment

0 Comments