Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

मंगला धाम में मनाया जा रहा पांच दिवसीयमाता काली का प्राकट्य उत्सवThe five-day festival of Mother Kali being celebrated in Mangala Dham

 बाजपट्टी : प्रखंड परिसर स्थित मंगला धाम मंदिर में धन्वंतरी जयंती के दिन से माता मंगला काली का प्राकट्य उत्सव प्रारंभ हुआ जो पांच दिवसीय पूजन के बाद गुरुवार को समाप्त होगा. यह पूजन बुधवार को समाप्त होना था लेकिन सूर्यग्रहण के कारण अब यह पूजन गुरुवार को समाप्त होगा.


सोमवार की रात 171 प्रकार के व्यंजनों के साथ माता काली की पूजा अर्चना की गई. आचार्य कृष्ण कुमार झा ने बताया कि इस पूजन से अभीष्ट सिद्धि की प्राप्ति, आरोग्यता, शत्रु पर विजय, मंगल कामना जैसे लाभ भक्तों को होते हैं. प्रतिदिन एवं महाप्रसाद का वितरण किया जाता है.


Bajpatti: The Prakatya Utsav of Mata Mangala Kali started from the day of Dhanwantri Jayanti in the Mangala Dham temple located in the block premises, which will end on Thursday after five days of worship. 



This worship was to end on Wednesday, but due to solar eclipse, now this worship will end on Thursday. Mother Kali was worshiped on Monday night with 171 types of delicacies. Acharya Krishna Kumar Jha told that by this worship, devotees get benefits like attainment of desired accomplishment, health, victory over enemy, good wishes. Daily and Mahaprasad is distributed.



Post a Comment

0 Comments