Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

केंद्रीय विद्यालय जवाहरनगर में पूर्ववर्ती छात्र मिलन समारोह का आयोजनOrganizing predecessor student meet in Kendriya Vidyalaya Jawaharnagar

 केंद्रीय विद्यालय जवाहरनगर में पूर्ववर्ती छात्र मिलन समारोह का आयोजन


पूर्ववर्ती छात्रों ने विद्यालय व छात्रों की समस्या के समाधान के लिए हर संभव सहयोग का संकल्प दोहराय



सीतामढ़ी- केंद्रीय विद्यालय जवाहरनगर सूतिहारा परिसर में गुरुवार को उत्साह के साथ पूर्ववर्ती छात्र मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मरूती नंदन ने की। समारोह में वर्ष 1977  से अब तक के पास आउट पूर्ववर्ती 395 छात्र व छात्राएं शामिल हुई। कार्यक्रम का आगाज प्रकाश गीत के साथ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। वर्तमान छात्र- छात्राओं ने सभी अतिथि व पूर्ववर्ति छात्रों को स्वागत गान से स्वागत किया। अध्यक्षता करते हुए मारूती नंदन ने समारोह के उदेश्य पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर जहां पूर्ववर्ती छात्रों का अपना भूला बिसरा दिन ताजा हो जाता है, वहीं मित्रों से एक मंच पर मिलन भी हो जाता है। बहुत ऐसे छात्र एक दूसरे से इस मौके पर मिले हैं, जो आसपास रहते हैं, लेकिन उन्हें इसकी जानकारी नहीं होती कि वे एक ही केवी परिवार के हैं। इससे अपनापन और सहयोग की भावना बढ़ती है। समारोह में पूर्ववर्ती छात्रों ने अपने स्कूलिंग से लेकर वर्तमान प्रोफेशनल लाईफ का अनुभव साझा किया। आपस में परिचय किया एवं वर्तमान के छात्र-छात्राओं को हिम्मत से सभी संघर्षों का सामना करने की नसीहत दी। कहा कि दिनों-दिन दुनिया प्रतियोगात्मक हो रहा है। इसमें हमें ज्ञान व अनुभव के सहारे ही जीवन में सफलता के लिए सघंर्ष करना पड़ता है। लोगों ने अलमनी अध्यक्ष मारूती नंदन, रमण विश्वास, राजन कुमार व गणेश बहादूर की कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर सराहना की।




Organizing predecessor student meet in Kendriya Vidyalaya Jawaharnagar




The former students reiterated the resolve of all possible cooperation to solve the problems of the school and the students.



Sitamarhi- The alumni meet was organized with enthusiasm in Kendriya Vidyalaya Jawaharnagar Sutihara campus on Thursday. It was presided over by Maruti Nandan. In the ceremony, 395 students and girls who have passed out since the year 1977 till now participated. The program started by lighting the lamp with the song Prakash. The present students welcomed all the guests and the former students with the welcome anthem. Presiding, Maruti Nandan discussed the purpose of the function in detail. 



He said that on this occasion, where the former students refresh their forgotten days, there is also a meeting with friends on one platform. Many such students have met each other on this occasion, who live nearby, but they are not aware that they belong to the same KV family. This increases a sense of belonging and cooperation. In the function, alumni shared their experiences from schooling to present professional life. Introduced among themselves and exhorted the present students to face all the struggles with courage. Said that the world is getting competitive day by day. In this, we have to struggle for success in life with the help of knowledge and experience. People appreciated Alumni President Maruti Nandan, Raman Vishwas, Rajan Kumar and Ganesh Bahadur for successfully organizing the program.






Post a Comment

0 Comments