सीतामढ़ी में दो सगे भाइयों के घर लाखों की डकैती-
सोनबरसा ( prime reporter) भारत-नेपाल सीमा से सटे कन्हौली थाना क्षेत्र के भलुआहा गाँव में दो सगे भाई के घर मंगलवार की रात्रि डेढ़ दर्जन अज्ञात नकाबपोश दकैतो ने लाखों की संपत्ति लूट ले गया। जानकारी के अनुसार गांव के वार्ड 2 निवासी सिकीन्द्र पासवान के घर 15-20 की संख्या में आए अज्ञात दकैतो ने दबिया, कुल्हाड़ी डंडे,खन्टी से लैश होकर एक बजे रात्री में कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया।घुसते ही दोनो घर के सभी छह मोबाइल अपने कब्जे में लेकर बारी बारी से सभी कमरे को खंगाला।सिकिन्द्र पासवान के चारों पुत्र के कमरें में रखे डेढ़ लाख के आभूषण व महाजन को देने के लिए रखे 1 लाख नगद रुपए समेत कीमती कपड़े लेकर नेपाल की ओर भाग निकले।गांव से दूर सरेह में घर होने के कारण घटना की सुचना पड़ोस के लोगों द्वारा कन्हौली थाना को 3 बजे दी गई और कुछ देर बाद थाना अध्यक्ष दल बल के साथ पहुंचे ।वही श्रीकांत पासवान के घर से 30 हजार नगद समेत डेढ़ लाख के आभूषण व कपड़े लेकर चलते बने।गृहस्वामिनी पुनकला देवी ने बताया कि पहले घर के बाहर बिजली के खम्बे के बल्ब को ऑफ कर घर मे घुस कर हथियार के बल पर हरेक कमरे में रखे पेटी,पलगबॉक्स तोड़कर सभी पतोहू का आभूषण निकाल लिया। मैं हाथ जोड़कर विनती करती रही कि जो लेना है ले लीजिए हम मजदूर हैं पर किसी की कुछ नहीं मानी।दकैतो ने सभी को शोर नहीं मचाने का इशारा किया। सभी बदमाश 25 -35 के उम्र के थे तथा गंजी व हाफ पैंट पहने हुए था।
पीड़ित दोनों परिवार के पुत्र गुजरात व पंजाब में आजीविका कमाकर परिवार का भरण -पोषण करता है।तीन दिन पूर्व ही सिकंदर पासवान के तीन पुत्र गुजरात से घर लौटा था।मामले को लेकर थाना अध्यक्ष रामनिवास प्रसाद ने बताया कि पीड़ित परिवार द्वारा डकैती का मामला बताया गया हैं आवेदन पर करवाई की जा रही हैं।घटना पर डीएसपी सुबोध कुमार ने पीड़ित के घर पहुंच कर गंभीरता से लेते हुए दोनो सहोदर भाइयों से जानकारी ली।ग्रामीणों के मांग पर पुलिस द्वारा सुरक्षा दिलाने का भरोसा देते हुए बताया कि पुलिस जाँच में जुटी हैं ।बिहार विधान परिषद के उपसभापति डॉ रामचन्द्र पूर्वे पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर फोन से डीएसपी सुबोध कुमार से जानकारी ली।जँहा डीएसपी ने बताया कि मैं स्वयं घटना को लेकर थाना क्षेत्र में ही जाँच में जुटा हूँ इस क्रम कुछ बदमाशो को चिन्हित कर लिया गया है जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।डॉ पूर्वे ने डीएसपी को बताया कि आप व एसपी नेपाल के एसपी से लगातार हो रही डकैती को लेकर मीटिंग कीजिए जिसमे चोरी-डकैती की घटना को लेकर सीमा पर दोनों देशों के सुरक्षा अधिकारियों द्वारा कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जाय ताकि अपराधियों में भय व्याप्त हो। मालूम हो कि एस एस बी कैंप पांच मीटर दुरी उतर है।
0 Comments