Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

डीएम व एसपी आये बोधायन मंदिर छठ घाट को ले दिए निर्देश।

 बाजपट्टी : बनगाँव स्थित बोधायन मंदिर में गुरुवार को छठ घाट का निरीक्षण करने जिला पदाधिकारी मनीष कुमार मीणा एवं एसपी किशोर किशोर राय पहुंचे 



उन्होंने सरोवर के साफ-सफाई एवं घाट को अच्छे से बनाए जाने को लेकर निर्देश दिए। सरोवर के चारों तरफ लाल कपड़े से बेरीकेटिंग कर देना है। लाइटिंग के सुंदर व्यवस्था करनी है। सुरक्षा एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए नियंत्रण कक्ष को बनाया जाना है। मौके पर पुपरी एसडीएम नवीन कुमार, एसडीपीओ विनोद कुमार, बीडीओ संजीत कुमार ,सीओ भोगेंद्र यादव बोधायन मंदिर के उत्तराधिकारी शिवम दास, अनुज कुमार, सतीश कुंवर, सियानन्दन सिंह, मनोज कुमार आदि मौजूद थे.



Bajpatti: District Officer Manish Kumar Meena and SP Kishore Kishore Rai reached the Bodhayan temple in Bangaon on Thursday to inspect the Chhath Ghat, they gave instructions regarding the cleanliness of the lake and the ghat to be maintained properly. Barricating the lake has to be done with red cloth. Beautiful arrangement of lighting has to be done. Control room has to be created to maintain security and order. On the occasion Pupri SDM Naveen Kumar, SDPO Vinod Kumar, BDO Sanjit Kumar, CO Bhogendra Yadav successor of Bodhayan temple Shivam Das, Anuj Kumar, Satish Kunwar, Siyanandan Singh, Manoj Kumar etc. were present.



Post a Comment

0 Comments