सोनबरसा: (प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) प्रखंड क्षेत्र के मढिया पंचायत के बंदरझुला गांव में बिहार विधान परिषद के उपसभापति डॉ रामचंद्र पूर्वे वह धर्म पत्नी डॉ रंजना पूर्वे द्वारा छठ महापर्व के अवसर पर तीन सौ व्रतियों के बीच पूजा सामग्री का वितरण किया गया। डाक्टर पूर्वे ने कहा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी छठ व्रत धारियों के लिए अत्यंत निर्धन , विधवा महिलाओं और असहाय परिवार जो छठ पूजा करना चाहते हैं और करने में असमर्थ हैं।
वैसे व्रत धारियों को यह समाग्री पिछले 15 वर्षों से प्रदान की जा रही हैं और आगे भी यह व्यवस्था व्रत धारियों को उपलब्ध कराई जाएगी।उन्होंने कहा कि गरीब परिवार के लोग भी श्रद्धा के साथ छठ मना सके, इसको लेकर एक छोटा सा सहयोग किया गया है।डॉ पूर्वे दम्पत्ति द्वारा ईद में भी गरीब महिलाओं को साड़ी, जाड़ा के समय कम्बल आदि का वितरण करते आ रहे हैं । वहीं डॉ रंजना पूर्वे ने महिलाओं के बीच साडी एवं छठ सामग्री का वितरण करते हुए कहा कि समाज में समर्थवान लोगों को इस अवसर पर सहयोग का हाथ बढाना चाहिए।छठ व्रत सामूहिक सहयोग एवं सहभागिता का पर्व है।छठ के इस पावन मौके पर मैं समस्त बिहारवासियों को छठ पूजा की शुभकामनाएं देता हूं।
छठ को महापर्व कहा जाता है, अब यह पर्व सिर्फ बिहार और उत्तरप्रदेश नहीं बल्कि देश और दुनिया तमाम अलग-अलग शहरों में भी मनाया जाता है। इस दौरान डॉ राम चन्द्र पूर्वे ने भी सभी को छठ पूजा की शुभकामनाएं देते हुये कहा कि छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री वितरित की जा रही है, इस पावन त्योहार पर हर कोई छठ व्रतियों को अपने-अपने स्तर से सहयोग करना चाहिए ।मौके पर जिला पार्षद संजय कुमार प्राचार्य रामश्रेष्ठ भगत , मुखिया अजय कुमार पूर्वे एडवोकेट जयकृष्ण पूर्वे, वीरेंद्र पूर्वे पैक्स अध्यक्ष अरुण कुमार,अजय पंजियार, संजय पूर्वे,जय नारायण महतो, विनोद कापड प्रखण्ड राजद के पूर्व अध्यक्ष राम नरेश मंडल, महेश महतो, रमेश महतो उप मुखिया भुषण यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।।
0 Comments