बाजपट्टी: बनगांव स्थित बोधायन मंदिर में बुधवार की शाम अन्नकूट का आयोजन किया गया. जिसमें भगवान को 56 व्यंजनों का भोजन भोग लगाया गया.
आचार्य शिवम दास ने बताया कि पौराणिक काल से चले आ रहे इस प्रथा को मनाते हैं जिसमें किसान द्वारा नए फसल कटाई के प्रथम अनाज से भगवान के लिए यह व्यंजन बनाया जाता है. मौके पर सिया नंदन सिंह, जयप्रकाश शर्मा सहित अनेकों श्रद्धालु शामिल हुए.
Bajpatti: Annakoot was organized on Wednesday evening at Bodhayan temple in Bangaon. In which food of 56 dishes was offered to the Lord. Acharya Shivam Das told that we celebrate this tradition which has been going on since the mythological period, in which this dish is prepared for God by the farmer from the first grain of the new crop. Many devotees including Siya Nandan Singh, Jaiprakash Sharma attended the occasion.
0 Comments