Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सीतामढ़ी के में हसावल में संदिग्ध अवस्था में एक लड़की की मौत पहचान जुटाने में लगी पुलिस

 सीतामढ़ी के में हसावल में संदिग्ध अवस्था में एक लड़की की मौत पहचान जुटाने में लगी पुलिस- 



सीतामढ़ी : ( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर ) में एक नाबालिग की संदिग्ध स्थिति में मौत हुई है। पूरा मामला सीतामढ़ी शहर के मेहसौल ओपी क्षेत्र के खिलाफतवाग की है, जहां रुन्नीसैदपुर की रहने वाली एकनाबालिग लड़की की संदिग्ध अवस्था में मौत हो जाने कामामला सामने आया है। मौत को लेकर पूरे शहर से लेकरमृतका के गांव तक तरह तरह के चर्चे किए जा रहे हैं। 



मृतक

की पहचान रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के रक्सीया गांव निवासी

शमीम साह की 13 वर्षीय पुत्री शिफा प्रवीण के रूप में हुई

है।

नाबालिक की मौत बनी पहेली

नाबालिग की मौत एक पहेली बनी हुई है। घटना की सूचना

मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम

के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया है, जहां दर्ज

रिपोर्ट के अनुसार नाबालिग के गले में चोट है। वही सदर

अस्पताल में मृतक लड़की का पंचनामा भरकर पुलिस

के द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया है। पुलिस के अनुसार

लड़की के गले पर चोट का निशान थे। बताया जा रहा है कि

सीतामढ़ी मेहसौल के खिलाफत बाग से लड़की की मौत के

बाद उसके शव को उसके गांव रुन्नीसैदपुर के रक्सीया लाया

गया था। बाद में रुन्नीसैदपुर पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में

लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया। इससंबंध में एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि प्रथमदृष्टया

लड़की का मौत संदेहात्मक लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट

के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वैसे मृतका के

परिजनों के द्वारा पुलिस को कोई आवेदन भी नहीं दिया गया

है।

Post a Comment

0 Comments