बिहार की बेटी ने कॉमनवेल्थ गेम्स में जीते छह मेडल
( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) न्यूजीलैंड के ऑकलैंड शहर में पावरलिफ्टिंग की कमन्वेल्थ प्रतियोगिता में खुसरूपुर की बेटी ने कुल छह मेडल प्राप्त कर इलाके का नाम रौशन किया है।57 किलोग्राम सबजूनियर बर्ग में स्वर्णपदक प्राप्त करने पर कृति यादव को उसके शानदार सफलता पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव जीने बधाई दी है।
प्रखंड के बड़ा हसनपुर गाँव के ललन प्रसादयादव जी पुत्री है । एक साधारण किसान परिवार की बेटी की इस बड़ी सफलता से पूरे इलाके में खुशी की लहर दौड़ गयी है ।मेरे प्रखंड की है, आत्मीय गौरव हुआ आज कीर्ति का फतुहा महारानी चौक पर पैतृक गाँव बड़ाहसनपुर, खुसरूपुर, पटनाजाने के क्रम में स्वागत किया गया--श्यामनंदन कुमार यादव, प्रदेश महासचिव राजद सह सदस्य, राष्ट्रीय कार्य समिति, अखिलभारतबर्षीय यादव महासभा
0 Comments