PM Modi Mother Death Updates: पीएम मोदी की मां #हीरा_बा का निधन, थोड़ी देर में निकलेगी अंतिम यात्रा
#Heeraben Modi Death News Live: Prime Minister Narendra Modi’s mother, Heeraba, died at the age of 100 on Friday morning. She breathed her last at around 3.30 am. She was admitted to U N Mehta Institute of Cardiology and Research Centre in Ahmedabad earlier this week due to health issues. As the news of her passing emerged, condolences and tributes began pouring in. #sitamarhiprimenews
PM Modi Mother Death Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा का शुक्रवार सुबह निधन हो गया। पीएम मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। 100 साल की उम्र में हीरा बा ने अहमदाबाद के अस्पताल में तड़के 3.30 बजे अंतिम सांस ली। दो दिन पहले ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद उन्हें गांधीनगर से यहां लाया गया था। तब सूचना मिलने पर तत्काल पीएम मोदी अहमदाबाद आए थे और मां से मिले थे। डॉक्टरों की टीम लगातार हीरा बा की सेहत पर नजर रखी हुई थी और लगातार बताया जा रहा था कि उनकी हालत स्थिर है, लेकिन शुक्रवार को ब्रह्म मुहूर्त में हीरा बा ने दुनिया को अलविदा कह दिया.#सीतामढ़ीप्राइमन्यूज़
0 Comments