Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

आमने सामने वाइक के सीधी टक्कर में तीन घायल इलाज के लिए भर्ती तीनो रेफर

 आमने सामने वाइक के सीधी टक्कर में तीन घायल इलाज के लिए भर्ती तीनो रेफर- 



सुरसंड : सुरसंड -पुपरी स्टेट हाइवे एसएच 87 थाना क्षेत्र के विररख व बखरी गांव निकट दो वाइक आमने सामने वाइक के सीधी टक्कर में दोनों पर सवार तीन युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया ।ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए सीएससी में भर्ती कराया गया।घायल के पहंचान बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बलहा गांव निवासी आफताब अंसारी (उम्र 36 वर्ष) पिता इलियाश अंसारी,सुरसंड थाना क्षेत्र के कोवारी गांव निवासी कुंदन कुमार(उम्र19 वर्ष ) पिता राजीव ठाकुर व सहियारा थाना क्षेत्र सहियारा गांव निवास चांद कुमार (उम्र 24 वर्ष) पिता रामेश्वर सिंह के रूप में हुई है।डॉ0 इरशाद अहमद ने प्राम्भिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी रेफर कर दिया है। डॉ0 अहमद ने बताया कि तीनों स्थिति नाजुक है।




Post a Comment

0 Comments