Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सीतामढ़ी समाहरणालय में डीएम ने मेयर, उप मेयर, वार्ड पार्षदों को दिलाई शपथ

 नगर निगम, नगर परिषद, नगर पंचायत के नव निर्वाचित सदस्यों ने लिया शपथ



डीएम ने मेयर, उप मेयर, वार्ड पार्षदों को दिलाई शपथ 

सीतामढ़ी - नगर निकाय के नगर निगम सीतामढ़ी, नगर परिषद जनकपुर रोड, नगर परिषद बैरगनिया व नगर पंचायत बेलसंड में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। सीतामढ़ी नगर निगम का पहली महिला मेयर रौनक जहां परवेज व पहला डिप्टी मेयर आशुतोष कुमार के साथ-साथ 45 वार्ड के पार्षदों ने शपथ ग्रहण किया। इस दौरान सीतामढ़ी की मेयर और डिप्टी मेयर ने अपने अपने पद के लिए शपथ लिया। सीतामढ़ी डीएम मनीष कुमार मीणा के द्वारा सभी नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद उप मुख्य पार्षद व पार्षदों को शपथ दिलाया गया। अब स्थानीय निकाय के चुने हुए जनप्रतिनिधि कार्य शुरू कर देंगे। शपथ ग्रहण समारोह को लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किया गया था। इस दौरान रौनक जहां परवेज ने कहा कि मुखिया रहते हुए जिस तरीके से अपने क्षेत्र का विकास किया है, उसी भांति नगर निगम का विकास करेंगे। उन्होंने कहा कि पद बड़ा मिला है, तो काम भी बड़ा होगा। नगर निगम के डिप्टी मेयर आशुतोष कुमार ने कहा कि समाज में सकारात्मकता का माहौल बने, इसके लिए जितने भी जनप्रतिनिधि का दायित्व बनता है। विकास की बात पर उन्होंने कहा कि संविधान और नगर निगम के जितने भी प्रदत अधिकार होंगे, उसका जवाबदेही के साथ निर्वहन करेंगे।  चुनाव के दौरान बेरोजगार युवाओं को जोड़ने की बात कही गई थी, इस पर विशेष रूप से पहल करेंगे। इसके अलावा आंतरिक, निजी समस्याओं और सामूहिक समस्या का भी निदान करेंगे। सामूहिक समस्या में नाला की सफाई, सड़क निर्माण, जाम की समस्या के लिए भी काम करेंगे।

Post a Comment

0 Comments