Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

Sitamarhi : रसलपुर बाज़ार में सर्विसिंग के दुकान से लाखों की चोरी

 Sitamarhi : रसलपुर बाज़ार में सर्विसिंग के दुकान से लाखों की चोरी



बाजपट्टी : थाना क्षेत्र के रसलपुर पंचायत स्थित पायनियर सर्विस सेंटर में गुरुवार की देर रात अज्ञात चोरों ने एक दुकान का ताला तोड़कर लाखों की संपत्ति चोरी कर ली.  दुकान के प्रोपराइटर महेश ठाकुर ने बताया कि गुरुवार की रात जब वह दुकान लगाकर गए उसके बाद से वह दुकान में नहीं आए. शुक्रवार की सुबह 6:00 जब वह अपने दुकान खोलने गए तब दुकान का ताला टूटा हुआ था और सामान बिखरे पड़े थे. उनके गल्ला में रखा हुआ 28,000 रु जो किसी का कर्ज चुकता करने के लिए रखा गया था. इसके अलावा दुकान में इस्तेमाल होने वाले मशीन एवं औजार, एक मोबाइल, चांदी का सिक्का, सोना का कनौसी, घड़ी,  कपड़ा एवं बैग सहित गाड़ियों की चाबी, आधार कार्ड एवं अन्य जरूरी के कागजात लेकर चोर चंपत हो गया. चोरी की गई सामानों में मोबिल, सहित गाड़ी के अन्य सामान जो सर्विसिंग के समय इस्तेमाल किए जाते थे सभी लेकर चोर चला गया. स्थानीय थाने में आवेदन दिया गया है. खबर लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी.



Post a Comment

0 Comments