सीतामढ़ी : सोनबरसा : दो दिवसीय संकुल ग्रामीण स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन
सोनबरसा : प्रखंड मुख्यालय स्थित श्री नन्दी पत जितु उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में शुक्रवार को नेहरू युवा केन्द्र सीतामढ़ी के द्वारा दो दिवसीय संकुल ग्रामीण स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन शारीरिक शिक्षक दिलीप सिंह, विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार महतो,एनवायभी सुजय कुमार सुमन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। खेल के प्रथम दिन बालक वर्ग के लिए 8 सौ व 16 सौ मीटर ,बालिका के लिए 4 सौ व 8 सौ मीटर दौड़ तथा कबड्डी प्रतियोगिता कराया गया। 16 सौ की दौड़ में बालक वर्ग से प्रथम सतेंद्र कुमार ,द्वितीय रामबाबू कुमार,तृतीय गोविंद कुमार,8 सौ में मुन्ना कुमार,राजू कुमार व नितेश कुमार क्रमशः प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।वंही लड़की वर्ग में 8 सौ में निक्की कुमारी,द्वितीय मेघा ,तृतीय रिभा कुमारी 4 सौ में नेहा मधु,व प्रीति ने अपना स्थान बनाया।कबड्डी बालिका वर्ग में पांच टीम में से रॉकेट गैंग को व लडका वर्ग में छह टीम से सोनबरसा टीम को विजेता घोषित किया गया है।विजेता प्रतिभागियों को खेल के दूसरे दिन अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।मौके पर,विद्यालय व्यवस्थापन समिति सदस्य गजेंद्र कुशवाहा, स्थानीय पीएचसी मेडिकल टीम से विवेक कुमार,शिक्षक सुभाषचंद्र,राकेश कुमार, वरुण कुमार,चंदेश्वर राय,एनवायभी सुमन कुमार,विभिन्न टीम के मैनेजर व कोच , स्थानीय एसएसबी कैम्प के जवान समेत बड़ी संख्या खिलाड़ी मौजूद थे।
0 Comments