Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

महादलित महिला धारदार हथियार के बल पर महिला से दुष्कर्म करने का

 महादलित महिला धारदार हथियार के बल पर महिला से दुष्कर्म करने का- 



सीतामढ़ी के नानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से युवक द्वारा

धारदार हथियार के बल पर महिला से दुष्कर्म करने का

मामला सामने आया। पीड़ित महिला महादलित परिवार से

आती है और उसका पति प्रदेश में रहकर नौकरी करता ।

घटना के बाद महिला न्याय के लिए दर-दर भटक रही थी ।

गांव के मुखिया सरपंच समेत अन्य लोगों से शिकायत की।

बावजूद न्याय ना मिलने के बाद महिला ने स्थानीय थाने में

लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

गर्दन पर चाकू रखकर दिया घटना को अंजाम

थानाध्यक्ष के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। दर्ज

प्राथमिकी में पीड़ित महिला के द्वारा नानपुर थाना क्षेत्र के

विरार गांव के रहने वाले रवि ठाकुर के पुत्र सतीश कुमार को

आरोपित किया गया है। पीड़ित महिला के द्वारा प्राथमिकी

के अनुसार उसके पति नौकरी और परिवार चलाने के लिए

प्रदेश में रहते हैं। घटना बीते 31 दिसंबर की है जब वह अपने

घर में अकेली सोई हुई थी। तभी सतीश कुमार घर में घुसा

और बिजली काट दी और अंधेरे में घर में घुसकर गर्दन पर

चाकू रख गलत हरकत करने लगा। महिला ने बताया कि

सतीश के डर से उसके सामने वह मजबूर हो गई थी।

Post a Comment

0 Comments