Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सीतामढ़ी जिले के रीगा थाना क्षेत्र के इलाके में देशी कट्टा लेकर फ़ोटो शेयर करें रहे हैं युवक मचाई सनसनी।।।

 

सीतामढ़ी जिले में इनदिनों हाथों में हथियार लेकर फ़ोटो खिंचवाना और सोशल मीडिया पर पोस्ट करना फैशन बन गया है।हालांकि इस चकर में  कई लोग अब तक जेल की हवा खा चुके है।बावजूद इसमें सुधार नही देखा जा रहा है।ताजा मामला रीगा थाना क्षेत्र के सिरौली प्रथम पंचायत के हनुमान नगर वार्ड नं 3 के  रामजनम सिंह के पुत्र फुल कुमार सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट पर देसी कटा लेकर वीडियो अपलोड किया गया है।हालांकि तस्वीर में दिख रहा हथियार असली है।या नकली अभी यह जांच की विषय है।और इस बात की जानकारी अभी तक स्थानीय पुलिस को भी नही है।।।


Post a Comment

0 Comments