( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सीतामढ़ी शहर के बरियारपुर में बीती रात दबंगों ने नशापान से मना करने पर दुकानदार के ऊपर गोलियां चला दी। देर रात फायरिंग से इलाके में हड़कंप मच गया। गोली दुकानदार के सीने के पास से गुजरी जिससे वह जख़्मी हो गये है।जख्मी दुकानदार राम पुकार सिंह, वार्ड 37 बरियारपुर के रहने वाले है। उनकी दुकान बरियारपुर किसान कॉलेज के समीप है। जख्मी राम पुकार सिंह ने बताया कि गाँव का ही दबंग रवि कुमार उनकी दुकान पर नशापान करना चाहता है, मना करने पर धमकियां दी रहा था।पीड़ित राम पुकार सिंह ने बताया कि बीते 18 अप्रैल को दबंगों ने उनकी दुकान में भी आग लगा दिया था। पुलिस से शिकायत करने के बाद दबंग लगातार परेशान कर रहे थे।
इसी बीच शनिवार शाम से ही वह आसपास मंडरा रहा था।इसी बीच देर रात 12 बजे के आसपास बाइक पर सवार आरोपित रवि कुमार और राजीव दुकानदार के घर के सामने बाइक रोकी और रवि ने हथियार निकालकर फायरिंग कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को देर रात ही पकड़ लिया। एक खोखा भी बरामद हुआ है। नगर थाना में दोनों से पूछताछ की जा रही है।
0 Comments