Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

निमाही क्रिकेट टूर्नामेंट में कंचनपुर ने निमाही को दी शिकस्त

 


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बाजपट्टी:  निमाही क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 का आयोजन निमाही पीसीपीएस स्कूल के मैदान में किया जा रहा है. जिसमें कुल 8 टीमें भाग ले रही हैं. शुक्रवार को इस क्रम में नीमाही एवं कंचनपुर का मैच खेला गया. 10 ओवरों के मैच में कंचनपुर ने कुल 123 रन बनाए वहीं माही की टीम 69 रन बनाकर सिमट गई. मैन ऑफ द मैच 41 रन बनाने वाले राजू मंडल को बनाया गया. बता दें कि इसके आयोजक अनिल कुमार एवं व्यवस्थापक आकाश कुमार यादव है. यह टूर्नामेंट 30 अप्रैल तक चलेगा.



Post a Comment

0 Comments