( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सुरसंड. नगर के वार्ड संख्या 15 में स्थित एक कुआं से गुरुवार की दोपहर एक महिला का शव बरामद किया गया. उसकी पहचान परिहार थाना क्षेत्र के सहरगामा गांधीनगर टोल वार्ड संख्या तीन निवासी मुसमात मेनका कुमारी (33 वर्ष) के रूप में हुई है. वह अपनी मां के साथ नगर के वार्ड संख्या 15 में रह रही थी. परिजन ने बताया कि वह बुधवार की देर शाम से ही गायब थी. काफी खोजबीन करने के बाद भी पता नहीं चल सका. गुरुवार की दोपहर उक्त कुआं के समीप मृतका का चप्पल, लाल दुपट्टा व 10 रुपए का नोट गिरा हुआ पाया गया.
संदेह होने पर जब लोगों ने कुएं में झांककर देखा तो एक शव उपलाता हुआ पाया. इस दौरान वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी. सूचना मिलते ही नपं अध्यक्ष ओमप्रकाश उर्फ राजू झा, पुअनि दिलीप प्रसाद व सअनि अरविंद कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जेसीबी के सहारे शव को कुएं से बाहर निकाला गया. शव की पहचान होते ही घर में कोहराम मच गया. पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतका को आठ वर्ष का एक पुत्र अनमोल कुमार है. मृतका के पति अनुज कुमार की मृत्यु करीब सात वर्ष पूर्व में ही हो चुकी है. इधर मुहल्ला के लोगों ने बताया कि जल जीवन हरियाली के तहत यदि उक्त कुआं का जीर्णोद्धार हो गया रहता तो शायद मृतका उसमें गिरने से बच सकती थी.
0 Comments