रीगा थाना क्षेत्र के बुलकीपुर पंचायत के सोनार गाँव मे गुरुवार की देर रात घर मे चोरी करने के दौरान एक युवक को ग्रमीणो न पकड़ लिया।वही उसे पुलिस के हवाले कर दिया।धराये संदिग्ध युवक की पहचान सहियारा थाना क्षेत्र के मौदह गाँव के स्थानीय जगु दास के पुत्र विकाश कुमार दास के रूप में की गई हैं। इस संबध में कमल राय के व्यान पर शुक्रवार को स्थानीय थाना में चोरी को लेकर प्राथमिक दर्ज में बताया कि हम लोग अपने घर मे शो रहे थे।करीब 3:30 बजे घर मे घुस कर ट्रंक का ताला तोड़कर चोरी कर रहा था।उसी बक्त हमे इसकी सूचना मिली तो ग्रमीणो के सहयोग से चोर को रंगे हाथों पकड़ा ।उसके बाद इसकी जानकारी मिलते ही।रीगा पुलिस को दी गई।
0 Comments