चचरी से गिरा बाइक सवार- जानिए कैसे कैसे और कब कब हुई घटना लेकिन प्रशासन और जनप्रतिनिधियों पर नही हो रहा असर
बाजपट्टी : बाजपट्टी रसलपुर मुख्य पथ पर सोनमनी टोल गांव के पास चचरी से गिरकर एक व्यक्ति जख्मी हो गया । जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जख्मी की पहचान चिनगी तकिया गांव निवासी शत्रुघ्न सहनी के रूप में की गई है। दरअसल चचरी से अपनी बाइक लेकर गुजर रहे थे इसी दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वह चचरी से गिर गए। इस दौरान उन्हें गहरी चोट लगी है। मौके पर पहुँचे लोगों ने इलाज के लिए उन्हें सीतामढ़ी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है जहां वह इलाजरत है।
बाजपट्टी: वर्ष 2018 में आई भीषण बाढ़ में बाजपट्टी से रसलपुर जाने के मध्य एक पुल बह गया इस पुल के बह जाने के तीन वर्ष से ज्यादा हो चुके हैं. विधानसभा का चुनाव हो या पंचायत स्तरीय चुनाव यह पुल मुख्य मुद्दों में से रहा है. इसके बावजूद दें अभी तक कोई भी आसार इस पुल के बनने के नहीं दिखाई दे रहे हैं.
- मुख्य बात यह है कि चचरी को पार करके बाचोपट्टी नरहा हाई स्कूल में सैकड़ों बच्चे प्रतिदिन आते हैं. वही उसके बगल में ही एक मध्य विद्यालय भी है. जिसमें भी बच्चे आते हैं और उनके साथ जो कि हमेशा बनी रहती है.
- इन 2 वर्षों में एक स्कॉर्पियो इसमें गिर चुका अमाना निवासी मकेश्वर राय का पुत्र 26 वर्षीय पप्पू कुमार के इस पर गिरने से मौत हो चुकी है. इसके अलावा दर्जनों लोग इस पर से गिर कर दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं.
- निवर्तमान जिला पार्षद चंद्रजीत प्रसाद यादव पूर्व विधायक रंजू गीता इस पुल के निर्माण को लेकर जिला पदाधिकारी से कई बार मिलकर पत्राचार कर चुके हैं परंतु इस को बनाए जाने के लिए अभी तक कोई भी शुरुआत नहीं की गई है.
- इस दौरान वर्ष 2020 में पुराने जाने के लायक नहीं बचा तो स्थानीय लोगों के प्रयास से इसे मरम्मत किया गया वहीं 2021 में विपुल कई स्थानों पर जर्जर हो गया था तब सामाजिक स्तर पर इसे मरम्मत किया गया.
- 11 जुलाई 2021 को रात की वजह से चालक को यह सुमार नहीं हो पाया कि सामने चचरी है और वह सीधा पुल के नीचे नदी में गिर गया. वह रसलपुर से बाजपट्टी की ओर जा रहा था. हालांकि किसी के घायल होने या मौत की कोई खबर नहीं रही. स्कॉर्पियो का नंबर बीआर 06 पी बी 7087 था. ध्यान देने योग्य बात यह है कि वर्ष 2018 में आई बाढ़ में यह पुल बह गया था. जिसके बाद से निवर्तमान विधायक डॉ रंजू गीता एवं जिला पार्षद चंद्रजीत प्रसाद यादव द्वारा इस विषय में काफी प्रयास किया गया. डीएम रंजीत सिंह को आवेदन देकर भी निवेदन किया गया कि पूल को जल्द से जल्द बनाया जाए परंतु इस पर कोई अमल नहीं हो पाया.
- इन तीन वर्षों के समय में यह पहली घटना नहीं है. इससे पूर्व भी स्थानीय निवासी राजेश्वर राय गिरकर अपना पैर तोड़ चुके हैं. वहीं बाबू नरहा के मुन्ना कुमार भी जाने के क्रम में पुल से नीचे गिर चुके हैं. वर्ष 2020 में अमाना के एक व्यक्ति की चचरी से नीचे गिरकर मौत हो चुकी है. इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं परंतु प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि इस पर कोई संज्ञान नहीं ले रहे हैं.
- बाजपट्टी से रसलपुर के इस सड़क की दूरी करीब 12 किलोमीटर है जो टूट जाने की वजह से मोटरसाइकिल से बड़े ऑटो रिक्शा या चार चक्का वाहनों को लंबी दूरी तय करके इस क्षेत्र में आना पड़ता है जबकि रसलपुर बाजार आने के बाद पुपरी, चरौत एवं सुरसंड को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है.
0 Comments