Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सीतामढ़ी में राजा मंडल को घर से जबरन उठाकर पीट-पीटकर ह*त्या कर दी- अपराधियों का हौसला चरम सीमा पर

 


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सीतामदी के नगर थाना क्षेत्र रीगा रोड बस स्टैंड निकट एक युवक कुछ लोगो ने घर से जबरन उठाकर पिटपिट कर हत्या कर दी मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के रीगा रोड नया टोला निवासी 22 वर्षीय राजा मंडल के रूप में की गई है

मृतक के भाई और मां ने पुलिस  बताया कि रिगा रोड निवासी निशित सिंह का 3,4 गार्ड और टेंपू स्टैंड का इंचार्ज घर पे आकर जबरन राजा मंडल को घर से उठकर ले गए बाद में पता चला कि उसे मार कर फेक दिया है सभी लोग उसे सदर अस्पताल में लेकर आए चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया फिर राजा मंडल का शव को लेकर नीतीश सिंह के आवास के बाहर हंगामा किया सूचना पर पहुंची नगर थाना वहा अपने कब्जे में लेकर शब को लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया उधर पुलिस शक के आधार पर दो व्यक्ति को पूछताछ के लिए थाने पर ले कर चली गई घटना की बाबत मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।



Post a Comment

0 Comments