Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

Sitamarhi: ट्रक की चपेट में आने से 8 माह की गर्भवती महिला की मौत, वही दूसरी गंभीर रूप से घायल।।।-नीचे के वीडियो में जाने की बीपीएससी चेयरमैन अतुल प्रसाद ने आने वाली शिक्षकों की परीक्षा के विषय में क्या कहा और कितना भारी होने वाला है यहां परीक्षा

 


Prime news reporter;: R. kumar... सीतामढ़ी:  पुपरी थाना क्षेत्र के चरौत रोड स्थित बेदौल क़ब्रिस्तान के समीप बालू से भरे ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत हो गयी। घटना में महिला की मां भी गंभीर रूप से घायल हो गयी।  जिन्हें इलाज के लिए पुपरी पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए एस के एम सी एच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया है। गुस्साए हुए परिजनों द्वारा सड़क को बांस से पूरी तरह से जाम कर दिया गया, घटना की सूचना मिलते ही पुपरी बीडीओ मनोज कुमार, सीओ कौशल किशोर द्विवेदी, पुलिस थानाध्यक्ष राम विनय पासवान मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया और जाम खत्म कराया उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया गया।

वहीं ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया गया। करीब एक घंटे तक जाम की वजह से सड़क पर यातायात बाधित रहा। जानकारी के अनुसार रामनगर बेदोल के अहमदनगर धोबी टोल निवासी अकील अहमद सफी की 22 वर्षीय पत्नी रजिया खातून अपने परिजन के साथ बाइक से पुपरी से अल्ट्रासाऊंड कराकर अपने मायके मधवापुर थाना क्षेत्र के सुजातपुर गांव जा रही थी। उसी दौरान बेदोल गोट गांव के पास सड़क किनारे बाइक खड़ी कर अपनी मां जन्नती खातून से बात करने लगी।

पीछे से बालू लदे ट्रक बीआर 01 जीबी 3336 ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी और रजिया पिछले पहिए की चपेट में आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि बगल में खड़ी उसकी मां जन्नती को जोरदार टक्कर लगी और वह बुरी तरह घायल हो गई। घटना के बाद आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई।  घायल महिला को अस्पताल ले जाने के बाद लोगों ने सड़क जाम कर टायर जलाकर विरोध शुरू कर दिया । वही ट्रक चालक की पहचान पटना के आनंदपुर मिश्र टोला निवासी विमल राय के पुत्र जय कुमार राय के रूप में की गयी है।
( नीचे के वीडियो में जाने की बीपीएससी चेयरमैन अतुल प्रसाद ने आने वाली शिक्षकों की परीक्षा के विषय में क्या कहा और कितना भारी होने वाला है यहां परीक्षा)

Post a Comment

0 Comments