Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

15 जून को प्रखण्ड मुख्यालय पर धरना - भाजपा के खिलाफ


 ( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) केंद्र में भाजपा सरकार के 9 साल की बर्बादी एवं तबाही के खिलाफ महागठबंधन के घटक दल द्वारा दिनांक 15 जून 23 को बिहार के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर महागठबंधन के साथियों द्वारा धरना कार्यक्रम की समीक्षात्मक बैठक बाजपट्टी प्रखंड मुख्यालय में महागठबंधन के राजद जनता दल एवं कांग्रेस कम्युनिस्ट पार्टी के ( प्रखंड अध्यक्ष सहित सभी वरिष्ठ साथियों के साथ हुई..

 जिसमें बाजपट्टी विधायक मुकेश कुमार यादव ने सभी साथियों से आग्रह किया की कल धरना कार्यक्रम नियमन अनुकूल तरीके से प्रखंड मुख्यालय में एक जूटता के साथ करें साथ ही विधायक मुकेश कुमार यादव ने नानपुर प्रखंड अंतर्गत प्रखंड जनता दल युवा अध्यक्ष नीरज कुमार के आवास पर सभी महागठबंधन के घटक दल के साथियों के साथ मीटिंग कर कल के तैयारी का जायजा लिए और धारणा को सफल बनाने के लिए सब साथियों से आग्रह किया. इसके बाद बोखरा प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर बाजपट्टी विधायक ने वहां के कार्यकर्ताओं से धरना के संबंध में जायजा लेने के बाद अनुमंडल पदाधिकारी पुपरी अंचल अधिकारी बोखरा प्रखंड विकास पदाधिकारी बोखरा को साथ लेकर दिनांक 13 जून को भीषण आंधी में हुए तबाह लोगों के कुशल हाल का जायजा लिए उक्त स्थल से ही विधायक ने आपदा प्रबंधन मंत्री से मोबाइल पर बात कर पोखरा में हुई छाती के बारे में बताया माननीय मंत्री ने विधायक को आश्वासन दिया की विधिवत सूची बना लिया जाए सभी परिवार को उचित सहायता दिया जाएगा


उक्त कार्यक्रम में श्री इश्तियाक आलम अध्यक्ष बाजपट्टी राजेश दास अध्यक्ष जनता दल युवा बाजपट्टी प्रखंड प्रखंड प्रमुख सुधीर कुमार शाह अध्यक्ष पोखरा श्री हुकुमदेव यादव प्रवीण कुमार चौधरी लक्ष्मण यादव मुखिया फखरी इमाम खालिद साहब विशेश्वर राय सत्येंद्र चौरसिया मोहम्मद जाकिर हुसैन अध्यक्ष राजद नैनपुर बिल्टू रायपुर मुखिया हरीकिशोर कुशवाहा अभिराम पांडे सत्येंद्र चौरसिया नंदकिशोर यादव वीरेंद्र कुमार श्री राजीव कुमार झा सहित सैकड़ो गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Post a Comment

0 Comments