Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

प्रदेश उपाध्यक्ष ने जनजागरण एवं हस्ताक्षर अभियान का किया शुभारंभ-


( prime news reporter) बिहार सरकार से बिना शर्त राज्यकर्मी का दर्जा प्राप्त करने हेतु बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ राज्य इकाई के निर्णयालोक मे आज संघ के  प्रदेश उपाध्यक्ष  प्रकाश कुमार  ने  अपने गृह प्रखंड बाजपट्टी से जनजागरण , समर्थन एवं हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया है । इस क्रम में सर्व प्रथम बाजपट्टी प्रखंड प्रमुख अफजल आलम , उप प्रमुख सुधीर कुंवर , जिला पार्षद सह  अध्यक्ष - को ओपरेटिव बैंक मधु प्रिया , मुखिया ग्राम पंचायत राज बनगांव दक्षिणी पूजा सिंह , सरपंच आशा देवी , पंचायत समिति सदस्य सह जदयू जिला महासचिव धीरेंद्र कुंवर , के साथ प्रबुद्ध नागरिक , अविभावकों से मिलकर शिक्षकों को  बिना शर्त राज्य कर्मी के दर्जा के लिए समर्थन का मांग किया ।

उपरोक्त सभी सम्मानित जनप्रतिनिधियों ने सहर्ष अपने पैड पर  माननीय मुख्यमंत्री बिहार सरकार के नाम पत्र लिखकर न्यायोचित मांग को स्वीकार करने का अनुरोध किया है ।  प्रखंड प्रमुख ने बातचीत के दौरान कहा कि 17 साल तक नौकरी करने के बाद परीक्षा लेना कहीं से उचित नहीं है । पैक्स अध्यक्ष मधु प्रिया ने कहा कि वर्तमान मे सरकार नयी नियमावली 2023 से करे परंतु पूर्व से नियोजित शिक्षकों को बिना शर्त राज्य कर्मी का दर्जा देना न्यायोचित है साथ ही हम इनके मांग का समर्थन करते हैं । जदयू जिला महासचिव ने कहा कि हम अपने माध्यम से माननीय  मुख्यमंत्री जी को आपके न्यायोचित मांग की पूर्ति हेतु पत्र लिख रहे है जिसकी प्रति आपको दे देंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष ने सभी सम्मानित जन प्रतिनिधियों के प्रति समर्थन देने हेतु  आभार प्रगट किया । मौके पर बाजपट्टी संगठन अध्यक्ष शम्सतबरेज , आरिफ हुसैन , जिला संयुक्त सचिव मुकेश कुमार उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments