Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

हवा में गिरा पेड़ और पोल बिजली बाधित


 ( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बाजपट्टी : बाजपट्टी रसलपुर पथ के मध्य कुरथैया गांव में मंगलवार की शाम आई तेज आंधी और बारिश के दौरान गिरने वाले एक पेड़ के गिरने से बिजली का एक पोल पूरी तरह ध्वस्त हो गया एवं उसके तार भी टूट गए. इस कारण से इस बीच की मुख्य सड़क बाधित हो चुकी है. आने जाने वालों को काफी परेशानी हो रही है. बाचोपट्टी नरहा पंचायत के सरपंच अशोक कुमार ने इसकी जानकारी बिजली विभाग के कनीय अभियंता  को सूचना दे दी है इसके बाद उन्होंने जल्द से जल्द उसे ठीक कराने का आश्वासन दिया है. 

12 घंटे से ज्यादा आंधी को आये हुए हो गए पर बिजली नही आये। आस्वासन ढिया जा रहा है पर अभी तक कार्य नही हुआ।है। गर्मी से हालत खराब है।


Post a Comment

0 Comments