Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

प्रेस-कांफ्रेस कर मेहसौल रेलवे ओवरब्रिज का काम धीमी गति से कार्य होने पर खुलासा


 ( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) अल्पसंख्यक एकता मंच के ज़िला अध्यक्ष मो0 मुरतुजा के अध्यक्षता में आजाद स्थित मिना विवाद भवन में प्रेस-कांफ्रेस कर मेहसौल रेलवे ओवरब्रिज का काम धीमी गति से कार्य होने पर खुलासा किया है। अल्पसंख्यक एकता मंच के संस्थापक मो0 तनवीर अहमद ने कहा की मेहसौल रेलवे ओवरब्रिज का काम धीमी गति से चल रहा है स्थानीय विधायक के द्वारा ठीकेदार एवं इंजिनियर पर धीमी गति से काम करने का दवाव के कारण निर्माण कार्य सात महीना में सिर्फ 7% प्रतिशत ही काम हुआ है अगर इसी तरह का कार्य चलता रहा तों 8 से 10 साल लग सकता है धीमी गति से काम होने पर कड़ी शब्दों में निन्दा की है जबकि अल्पसंख्यक एकता मंच तीन बार भूख हड़ताल के साथ आंदोलन कर 14 वर्षो से थप पड़ा ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू कराया है।

ज़िला संयोजक मो0 फैज उर्फ तमन्ने ने कहा की अगर  निर्माण कार्य में तेजी नहीं आया तों अल्पसंख्यक एकता मंच 14 जून को ज़िला समाहर्ता कार्यालय के समक्ष अम्बेडकर स्थल पर भूख हड़ताल पर बैठेंगे। ज़िला प्रशासन के द्वारा अनशनकारियो को एक साल में ओवरब्रिज का काम पूरा करने आश्वाशन देकर अनशन तोरवाया था लेकिन स्थानीय विधायक के दवाव के कारण ठेकेदार एवं इंजिनियर खुलकर काम नहीं कर पा रहा है ज़िला प्रशासन के निगरानी में कार्य कराया जाय जिससे आम जनता को जाम की समस्या से निदान मिल सके। ज़िला अध्यक्ष मो0 मूरतुजा ने कहा की अल्पसंख्यक छात्रावास का अब तक निर्माण कार्य नहीं होना दुर्भाग्य पूर्ण है लगता है की ज़िला प्रशासन अल्पसंख्यक छात्रावास पर मौन है लेकिन अल्पसंख्यक एकता मंच चुप नहीं बैठेगा अब बड़े आंदोलन के लिए फिर तैयार है।

 प्रेस-कांफ्रेस में, ज़िला पार्षद मो0 नूर आलम, ज़िला उपाध्यक्ष एकरामुल्लाह खान, प्रदेश महासचिव सह संगठन प्रभारी सगीर शाह, युवा ज़िला अध्यक्ष मो0 महफूज आलम, नगर अध्यक्ष सोनू खान, ज़िला सचिव मो0 निज़ाम, फिरोज खान, मो0 रेजाउद्दीन दर्जी, मो0 अंजार सहित अन्य लोग शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments