Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

डकैतों ने लूटा किसान का घर । तोड़े चार घरों के ताले. चलाई गोलियां

 


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बाजपट्टी: थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव में शुक्रवार की देर रात डकैतों का आतंक इस कदर था कि उन्होंने चार घरों में डकैती का प्रयास किया.  इसमें से किशन सिंह, मुरारी सिंह, जगदीश सिंह एवं शैलेंद्र सिंह के घर का ताला तोडकर सामान लाइट का प्रयास किया गया. ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि इन तीनों घरों में गृह स्वामी नहीं है. घर अक्सर बंद रहता है किसी प्रकार की सामान को ले जाने की बात नहीं बताई गई. 

वही सुनील कुमार उर्फ मुन्ना सिंह जो किसान हैं व उनकी पत्नी रंजू देवी बलहा मनोरथ उर्दू विद्यालय में शिक्षिका है ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. जिसमें बताया गया है कि शुक्रवार की देर रात करीब 2:00 बजे से 3:00 के बीच घर का ताला तोड़कर घर के अंदर तीन लोग प्रवेश किए उन्होंने पीड़ित एवं उनकी पत्नी के साथ मारपीट भी की.

लूटे गए सामान में दो सोने का मंगलसूत्र, एक जितिया, तीन सोने की अंगूठी, 10 जोड़ा कान का झुमका, 10 नाक में का, 10 जोड़ी पायल, कई जोड़ी बिछिया, 50 चांदी के सिक्के, छह सोने के सिक्के, दो चांदी का प्लेट एवं तीस हजार नकद तथा एक मोबाइल लूट लिए गए. घर में प्रवेश करने से पहले दो फायरिंग भी की गई एवं सारा सामान बंदूक की नोक पर रखकर लूटा गया. पीड़ित के अनुसार 4 लोग थे.  जिसमें से 3 लोग अंदर थे तथा एक बाहर था. सभी 20 से 25 उम्र वर्ष के थे तथा लंबाई करीब 5 फीट थी.  मौके पर पहुंचे डीएसपी विनोद कुमार एवं थाना अध्यक्ष पंकज कुमार उन्होंने मामले की छानबीन की तथा बताया कि पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है खबर लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी. ग्रामीणों में जिला पार्षद देवेंद्र यादव, मुखिया प्रतिनिधि दिलीप कुमार, अजय सिंह, विपिन कुमार, भोगेन्द्र यादव, सहित अनेको मौजूद थे.

Post a Comment

0 Comments