Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

रीगा में मारी छह गो'लीयाँ . हालात नाजूक


रीगा ( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर)  बिहार में अपराधियों की हौसले इस कदर बुलंद है कि जब चाहे जिसको चाहे गोलीमार कर फरार हो जा रहे हैं। ताजा मामला जिले के रीगा थाना क्षेत्र के बलुआ वार्ड नंबर 2 की बताई जा रही है। जहां जगदीश सिंह के 60 वर्षीय पुत्र विजय सिंह को अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर जख्मी कर दिया गया है।ग्रामीण रविंद्र कुमार ने बताया की  दो की संख्या में बाइक पर सवार दो अपराधी गोली मार जख्मी कर दिया है।

जिन्हें आनन-फानन में पड़ोसी और परिजनों के सहयोग से सीतामढ़ी शहर के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। मामले को लेकर चिकित्सक ने बताया कि जख्मी को 6 गोली लगी है। जिसमें 4 गोली सीने में आर पार है। वही दो गोली सर में लगी हुई है।मिली जानकारी अनुसार मरीज की स्थिति गंभीर बनी हुई है। जिसको लेकर बेहतर इलाज के लिए सीतामढ़ी से रेफर किया जा रहा है। उक्त मामले में सीतामढ़ी एसपी मनोज कुमार तिवारी  ने बताया कि मामला जमीनी विवाद का बताया जा रहा है। जिसको लेकर गोली मारी गई है। मामले की जांच चल रही है जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments