Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बाजपट्टी में बिजली विभाग की छापेमारी में लाखों का जुर्माना


 बाजपट्टी:  बिजली विभाग के द्वारा 21 मई को छापेमारी अभियान चलाई गई. इस दौरान मिर्जापुर निवासी इस्माइल के ऊपर 27092 रुपए, कासिम रिजवी के ऊपर 33 735 रुपए, मिथिलेश पासवान के ऊपर 13964, किशोर पासवान के ऊपर 12969, सियाशरण पासवान के ऊपर 18750, मुरौल निवासी उपेंद्र चौधरी के ऊपर 34880, मुकेश चौधरी के ऊपर 8230, रतवारा निवासी जगदीश राम के ऊपर 15982, कृष्ण नंदन राम के ऊपर 23118 की बकाया राशि को ले जुर्माना लगाया गया. इसको ले स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इस गश्ती दल में कनीय अभियंता जावेद अशरफ ने अगुआई की तथा रंजीत कुमार, लक्ष्मी नारायण, राकेश कुमार। व अजय भगत शामिल थे.

Post a Comment

0 Comments