Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

जिला कांग्रेस कार्यालय ललित आश्रम गांधी मैदान के प्रांगण में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त अध्यक्ष को गर्मजोशी से स्वागत व सम्मानित किया-


रविवार को हुए इस अभिनंदन समारोह की अध्यक्षता पूर्व कांग्रेसी जिला अध्यक्ष रामकृपाल शर्मा ने किया और मंच संचालन अल्पसंख्यक सेल के जिला अध्यक्ष अंजार उल हक तोहिद ने किया ।इस अवसर पर भारी संख्या में कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता उपस्थित हुए समारोह में भाग लिए ।  सारे वक्ताओं ने सभा को संबोधित करते हुए कमलेश कुमार सिंह को सीतामढ़ी जिला कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाए जाने पर कांग्रेश केंद्रीय नेतृत्व और बिहार प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व को धन्यवाद दीया और आभार प्रकट किया. प्रखंड कांग्रेस और जिला कांग्रेस के सभी नेताओं ने अपने संबोधन में नवनियुक्त कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह को बधाई और आशीर्वाद दिए साथ केंद्रीय कांग्रेस और प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व को इस फैसले के लिए आभार प्रकट किया। सभी वक्ताओं ने अपने संबोधन में एक बात पर जोर दिया की सीतामढ़ी जिला में अब कांग्रेस संगठन मजबूत होगी ।

कांग्रेस कार्यकर्ता उत्साहित हैं कमलेश कुमार सिंह जी के नेतृत्व में जिला में पार्टी मजबूत होगी ।इनके सरल स्वभाव और मजबूत इरादा से पार्टी कार्यकर्ता उत्साहित हैं अंत में,अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह अपने संबोधन में उपस्थित सभी नेता कार्यकर्ता साथियों को संबोधित करते हुए मंच से शपथ लिया कि मैं किसी साथी के साथ नेता कार्यकर्ता के साथ भेदभाव नहीं करूंगा । कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने मैं कभी भी कोताही नहीं करूंगा जब भी कोई साथी हमें खोजेंगे हम उसके सेवा में हाजिर रहेंगे अपने साथी कार्यकर्ता के प्रति हम जवाब देंह और वफादार रहेंगे ।प्रदेश नेतृत्व का जो भी आदेश होगा सहक्षर उसका पालन करूंगा अपने संबोधन में उन्होंने आगे कहा कि मैं सभी साथी कार्यकर्ता जिला कमेटी के नेता का आभारी हूं कि जो इस चिलचिलाती धूप में धैर्य के साथ बैठकर कार्यक्रम में भागीदार हैं ।उन्होंने बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अखिलेश प्रसाद सिंह के प्रति  आभार प्रकट किए और उन्होंने कहा मुझे इस  लायक समझकर हम पर विश्वास किए हम सभी साथियों को साक्षी मानकर यह वचन देते हैं इस विश्वास को हम कभी कम नहीं होने देंगे ।अपने संबोधन के अंत में उन्होंने कहा किसान मजदूर बेरोजगार खेत खलिहान नौजवान आज मोदी सरकार से ठगा हुआ महसूस कर रहा है। पूरा देश भय के माहौल में जी रहा है, मजदूरों के विरोध में कानून बनाए जा रहे हैं ,महंगाई से गरीबों का कमर टूट रहा है इसलिए लोगों को जागरूक कर मोदी सरकार को 2024 के चुनाव में उखाड़ फेंकना है

इसके लिए जो भी करना होगा  हम लोग करेंगे ब्लॉक पंचायत गांव गांव घूम कर लोगों को बताएंगे आज के इस अभिनंदन समारोह में शिवहर जिला अध्यक्ष नुरी बेगम एवं पूर्व जिला अध्यक्ष शिवहर मोहम्मद असद भी शिरकत किए। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ वयोवृद्ध कांग्रेसी पुर्व प्रवक्ता शिव शंकर शर्मा ने अंग वस्त्र से सम्मानित कर आशीर्वाद दिये । धन्यवाद ज्ञापन जिला राजीव गांधी  पंचायती राज संगठन के अध्यक्ष संजय कुमार ने किया ।कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेसी महेश्वर गिरी, अरविंद चौधरी, तारा कांत झा, दिनेश सिंह ,पूर्व उप प्रमुख रणधीर सिंह ,अधिवक्ता सुरेश सिंह ,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मूवीनूल हक ,मोहम्मद शहंशाह ,डॉक्टर मतीन, राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे, महिला कांग्रेस शेल के जिला अध्यक्ष उषा शर्मा ,आईटी सेल के जिला अध्यक्ष तूफैल अहमद, वरिष्ठ नेता मणि भूषण सिंह, बिपिन झा ,नागेंद्र मिश्रा ,सत्येंद्र मिश्रा ,नमोनाथ जाधव, पुपरी प्रखंड अध्यक्ष मोतिउर रहमान, बाजपट्टी प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार,नानपुर प्रखंड अध्यक्ष नसीम खान ,परसौनी प्रखंड अध्यक्ष अरशद रजा ,सुरसंड प्रखंड अध्यक्ष दिनेश राय, मेजरगंज प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र पासवान ,गुड्डू यादव सहित हजारों कार्यकर्ता साथी उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments