Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सीतामढ़ी से big breaking: - बिजली की महिमा- शादी वाले दूल्हे की निकल गयी अर'थी

 


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) : सोनबरसा: युवक की बारात निकलने वाली थी लेकिन करंट लगने के कारण दुर्भाग्य से उसके परिवार को उसकी अर्थी उठानी पड़ी। मामला जयनगर पंचायत के कचहरी पुर  गांव का है।रामबाबू साह के 22 वर्षीय बेटे संतोष कुमार की रविवार को शादी होने वाली थी लेकिन मेहंदी लगाने के बाद नहाने के दौरान  करंट लगने से उसकी मौत हो गई।मृतक के घर में उसके शादी समारोह की तैयारी चल रही थी। पूर्ब मुखिया विनोद राय ने बताया कि रुन्नीसैदपुर के टिकॉली में रामलखन साह के यंहा बारात जानी थी जिसको लेकर सगे-संबंधी और रिश्तेदार सभी आए थे।मोटर का स्विच ऑन करते ही करंट लगने के कारण वह जमीन पर अचेत होकर तड़पने लगा।संतोष अपने अपने चार भाइयों में दूसरे स्थान पर था। 

परिवार में हंसी- खुशी का माहौल था। महिलाएं मंगल गीत गा रही थी। चारों तरफ खुशी का माहौल था। इसी बीच अचानक इन खुशियों पर किसी की नजर लग गई।बरात निकलने से पहले ही करंट लगने से दूल्हे की मौत हो गई। जिस घर में शादी समारोह की तैयार चल रही थी, वहां मातम पसर गया। करंट लगने से जवान बेटे की मौत के बाद माता-पिता को गहरा आघात पहुंचा है।माता राधा भारती देवीव  पिता बेसुध पड़े थे। मां- पिता को बेटे के घर गृहस्थी बसाने का अरमान अधूरा रह गया। वहां उपस्थित हर व्यक्ति की आंखें नम थी। जवान बेटे की मौत से माता-पिता पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा। दर्दनाक हादसे की खबर से पूरा गांव गमगीन हो गया है।मृतक डॉ मनोज कुमार के यंहा में कंपाउंडर का कार्य करता था।

सोनबरसा थाना क्षेत्र कचहरीपुर गांव में रविवार के दोपहर बिजली के करएंन्ट से एक 24 वर्षीय युवक की मौत हो गया है युवक की पहचान गांव के राम बाबू साह के पुत्र संतोष कुमार के रुप में की गई है। युवक का आज शादी था होने बाला था युवक को हल्दी रस्म पूरी होने के बाद अपने चापाकल में स्नान करने गया और बिजली मोटर चालु कर दिया और स्नान करने लगा और मोटर का स्विच बंद करने के लिए बदन दबाया तो करएंन्ट प्रवाहित हो गया और युवक को लगा गया और युवक चापाकल में ही गिर गया। हल्ला हुआ गांव एवं परिजनों ने उठा कर लाया तबतक युवक की मृत्यु हो गया था। युवक चार भाई में दुसरे नंबर पर था और दस वर्षों से विधान परिषद सदस्य रेखा गुप्ता के पति शिशु रोग विशेषज्ञ डाक्टर मनोज कुमार के यहां रहता था । युवक का शादी रुनीसैदपुर थाना क्षेत्र के टिकौली गांव निवासी राम लखन साह की पुत्री कुमारी शिखा से होने बाला था। पुरे गांव में मातम छाया हुआ है और मां राधा भारती देवी का रो रो कर बुरा हाल है।


Post a Comment

0 Comments