( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) 34 वी बिहार राज्य सब जूनियर, कैडेट, जूनियर , सीनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता 23 जून से25 जून 2023 तक शारीरिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, झपहा मुजफ्फरपुर में आयोजित किया गया, जिसमें सीतामढ़ी जिला के खिलाड़ियों ने 2 पदक प्राप्त किए और जिला का नाम रोशन किया, पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों में सब जूनियर बालक 29 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक अविनाश कुमार ,सीनियर बालक वर्ग 68 केजी भार वर्ग में कांस्य पदक चंदन कुमार राम ने पदक प्राप्त कर जिलों का नाम रोशन किया।
पदक प्राप्त किए खिलाड़ियों को सीतामढ़ी जिला के अध्यक्ष साकेत कुमार महासचिव संजय कुमार( एन आई एस कोच) सीतामढ़ी वुशू संघ के अध्यक्ष क्रिस्टोफर राज , सीतामढ़ी जिला कबड्डी संघ के सचिव पंकज कुमार सिंह ,सीतामढ़ी जिला भारोत्तोलन संघ के सचिव सतीश कुमार, सीतामढ़ी जिला ताइक्वांडो संघ के कोच छोटन कुमार, मुनेंद्र कुमार , प्रमोद कुमार , मोहम्मद अकरम खा, सीतामढ़ी वुशू संघ के कोच शशि भूषण झा, ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दिया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी।
0 Comments