( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सुरसंड. प्रखंड कार्यालय परिसर से सोमवार की शाम एक कर्मी की बाइक चोरी कर भाग रहे युवक को बीडीओ व भिट्ठा ओपी अध्यक्ष ने पीछा कर चोरौत थाना क्षेत्र के यदुपट्टी व डुमरवाना गांव के बीच सरेह में पकड़ लिया. हालांकि खदेड़ने के दौरान भिट्ठा ओपी अध्यक्ष प्रेमजीत सिंह गिरकर आंशिक रूप से चोटिल हो गए. उक्त युवक की पहचान नानपुर थाना क्षेत्र के कोइली वार्ड संख्या सात निवासी मोहन दास के पुत्र लक्ष्मी दास के रूप में हुई है.
जबकि लाइनर की भूमिका निभा रहे एक बाइक पर सवार दो सहोदर भाई चोरौत थाना क्षेत्र के बसोतरा गांव निवासी पप्पू राय व रत्नेश राय पुलिस को देखते ही भाग निकला. बीडीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि वे कर्मियों के साथ बैठक कर रहे थे. बैठक समाप्त होने के पश्चात लेखापाल सह आईटी सहायक सरोज कुमार जब सीतामढ़ी स्थित अपने आवास पर जाने के लिए बाहर निकले तो बाइक गायब पाया.
मोबाइल में लगे जीपीएस के आधार पर लोकेशन ट्रेस करने के बाद बीडीओ व भिट्ठा ओपी अध्यक्ष ने उक्त युवक के भागने की दिशा में पीछा करने लगे. साथ ही बाइक के स्वामी सरोज ने जीपीएस के सहारे इंजन को लॉक कर दिया. अंततः चोरी गए बाइक के साथ उक्त युवक पकड़ा गया. पुलिसिया पूछताछ में उसने बताया कि तीन वर्ष पूर्व बाइक चोरी मामले में बाजपट्टी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. पुलिस ने बीआर 06सीजे 8757 नंबर की बरामद बाइक को जब्त कर लिया है. संवाद प्रेषण तक थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी.
0 Comments