Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सीतामढ़ी: रुन्नी सैदपुर बना अ/परा/ध का अ/ड्डा- चली गो/लि/याँ

( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र बना अप/राधियों का अड्डा। इन्स्पेक्टर विजय कुमार यादव थाना अध्यक्ष के लायक नही।नए एसपी मनोज कुमार तिवारी से आग्रह रुन्नीसैदपुर में एक अच्छे इंस्पेक्टर की जरूरत है। विजय कुमार यादव को हटाते हुए, अनुभवी युवा इंस्पेक्टर को नियुक्त करने की मांग।


सीतामढ़ी जिला के अधिनस्थ रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र पड़ता है। रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत 4 दिनों के अन्दर में ताबड़तोड़ दो व्यक्तियों के ऊपर अपराधियों के द्वारा अंधाधुंध गोलियाॅं चली है। जिसमें एक व्यक्ति तो अपराधी था। जिसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। आखिरकार अपराधियों के हत्यारा भी अब तक पुलिस के शिकंजे से बाहर है। महज 4 दिन बिता नहीं।

 इसी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मलमल्ला ग्राम निवासी चिमनी मालिक उमेश प्रसाद यादव जो पेशे से कृषि रिसर्चर भी है। इन्हें राष्ट्रपति के द्वारा कृषि के क्षेत्र में  सम्मानित भी किया गया हुआ था। यह सज्जन एक विद्वान व्यक्ति है। परमात्मा हर कुछ से इन्हें परी पूर्ण किए हुए हैं। यह विद्वान आखिरकार बुधवार के अहले सुबह गोली के शिकार क्यों हो गए हैं? 

रुन्नीसैदपुर के थाना अध्यक्ष सह इन्स्पेक्टर विजय कुमार यादव हाथ पर हाथ धरकर के क्यों बैठे हुए हैं?

 उनसे अगर रुन्नीसैदपुर नहीं संभल रहा है, तो रुन्नीसैदपुर को अलविदा बोल दें और एक अच्छे इंस्पेक्टर को यहाॅं के वर्त्तमान एसपी मनोज कुमार तिवारी भेजें। 

ताकि रुन्नीसैदपुर की विधि व्यवस्था प्रशासनिक तौर पर मजबूत हो सकें। ऐसे भी थानाध्यक्ष 3 वर्ष क्रॉस करने वाले ही हैं। अब इनका मन यहाॅं नहीं लग रहा है।

दूसरी ओर सीतामढ़ी जिला के एन्टी करप्शन अभियान के नेतृत्व कर्त्ता सह सब तक न्यूज जेकेवाई की आवाज के संस्थापक जलेश्वर कुमार यादव ने स्थानीय थाना अध्यक्ष विजय कुमार यादव के कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए, सीतामढ़ी के नए एसपी मनोज कुमार तिवारी से आग्रह किया है कि- 

रुन्नीसैदपुर में युवा क्रांतिकारी इन्स्पेक्टर की जरूरत है। विजय कुमार यादव को यथाशीघ्र रुन्नीसैदपुर से हटाया जाए। श्री यादव ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी कह दिया है कि-

रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र बना अपराधियों का अड्डा।

इन्स्पेक्टर विजय कुमार यादव थाना अध्यक्ष के लायक नहीं। 


सीतामढ़ी के एसपी मनोज कुमार तिवारी एक्शन में आकर मीडिया को बताया कि हम अभी चार एंगल पर कार्य कर रहे हैं। उमेश प्रसाद यादव का आपसी विवाद भी चल रहा था। उस चीज को तहकीकात में हम लगे हुए हैं। एसपी ने यह भी कहा कि अपराधी को बहुत जल्द हमारी टीम गिरफ्तार कर लेंगी।वहीं सदर डीएसपी सुबोध कुमार पूरी तरह से एक्शन में आ चुके हैं। उन्होंने मीडिया को साफ तौर पर बता दिया है कि जिसने भी उमेश प्रसाद यादव को गोली मारी है। वह व्यक्ति बहुत जल्द पुलिस के शिकंजे चढ़ेगा।एक भी अपराधी सीतामढ़ी में नहीं बच पायेगा।वहीं महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष इन्द्राणी राय एवं राजद के वरिष्ठ नेता अधिवक्ता लालबाबू राय ने कहा कि सीतामढ़ी में इन दिनों अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है। पुलिस प्रशासन को गंभीरता से संज्ञान लेना चाहिए।राजद नेता विद्यानन्द प्रसाद यादव द्वय जदयू के जिला महासचिव अरुण कुमार यादव ने मीडिया से साफ शब्दों में कहा है कि आप लोकतंत्र के चौथा स्तंभ है। आपकी आवाज दबना नहीं चाहिए। सच्चाई के साथ आप सदैव खड़ा रहिए। हमारी टीम आपके साथ हैं। खासकर रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र में जो अपराध का ग्राफ बढ़ गया है, तो इसमें कहीं न कहीं थाना अध्यक्ष की लापरवाही है। एसपी साहब को उक्त सारी बातों को गंभीरता से लेते हुए, नए इन्स्पेक्टर को रुन्नीसैदपुर में भेजने की सख्त जरूरत है।


उमेश प्रसाद यादव के ऊपर चली गोलियाॅं के कारण परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। सब लोगों के मुखारविंद से एक ही चीज निकल रहा है कि परमात्मा इनका नया जीवन दें। समाचार लिखे जाने तक स्थिति खतरे से बाहर है। देखना है अब न्यूज़ प्रकाशन के बाद थाना अध्यक्ष कितने तत्परता से कार्य करते हैं।

Post a Comment

0 Comments