Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

चौकीदार दफादार संघ का अपनी मांगों को ले सामूहिक प्रदर्शन

 


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बाजपट्टी : . ऐच्छिक सेवा निवृति को पुनः लागू करने व नामित किए गए आश्रितों को बहाल करने की मांग को लेकर रविवार को थाना परिसर के समीप चौकीदार व दफादार सामूहिक  प्रदर्शन किया गया. चौकीदार दफादार पंचायत के जिला सचिव सूरज कुमार ने कहा कि उनकी मांग है कि सरकार की अधिसूचना  ज्ञापांक 1896 को बिहार विधानसभा में  अध्यादेश  बना कर पुनः लागू करें. इसी अधिसूचना के तहत चौकीदारों और  दफदारों का नियुक्ति की जाए. साथ ही 25-2-23 से पूर्व जितने भी चौकीदार दफादार स्वैक्षित सेवा निर्वित के लिए जिला पदाधिकारी के कार्यालय में आवेदन जमा कर चुके है. उनसभी चौकीदार दफादार के आश्रितों को अविलंब बैठक कर बहाल करें. 

जिला पदाधिकारी से भी आग्रह किया है कि  पुलिस अधीक्षक के कार्यालय से सभी अंचल कार्यालय को सालाना वेतन वृद्धि के लिए 3 जुलाई 2023 को ही पत्र भेजा गया  है. इसके बावजूद  जिले के कुछ अंचल के लापरवाही के कारण हमलोगों का सालाना वेतन वृद्धि की सूची अभी तक पुलिस अधीक्षक कार्यालय को नही भेजा गया. जिसके कारण हमलोगों का माह जुलाई का वेतन समय से नही मिल पाएगा। वहीं 18 अगस्त को जिला स्तर पर अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने का आह्वान भी किया. उन्होंने बताया कि विभिन्न मांगों को पूरा किया जाए अन्यथा आगे बृहद पैमाने पर आंदोलन  किया जाएगा . मौके पर इंदल राय,योगेंद्र पासवान,ललन पासवान, रामएकबाल राउत,रामबाबू सिंह,अंजनी कुमार सिंह,विवेक कुमार,गौरीशंकर कुमार,मो महफूज,प्रेमी पासवान,रामएकबाल राय सहित अन्य शामिल थे.

Post a Comment

0 Comments