Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सीतामढ़ी: अमृत भारत स्टेशन योजना का प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए रखी आधारशिला। #सीतामढ़ी_प्राइम_न्यूज

 सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन का 272 करोड़ की राशि से होगा विकास


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर)  सीतामढ़ी - अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से देश के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की वर्चुअल आधारशिला रखी। इस अवसर पर सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन परिसर में लोकगीत तथा नृत्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए 272 करोड़ रुपए की राशि आवंटित की गई है। रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य दो वर्ष के अंदर पूरा कर लिया जाएगा। सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन बनाया जायेगा। प्लेटफार्म के लिए ओवर ब्रिज, सर्कुलेटिंग एरिया का विकास, हाई मास्क लाइट, पीपी शेल्टर, डिजिटल घड़ी सहित अन्य कार्य किया जाएगा। वहीं हाई लेवल प्लेटफार्म, लिफ्ट तथा एस्केलेटर का कार्य भी शामिल है।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री ने कहा कि रेलवे का विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि भारत विकसित होने की तरफ कदम बढ़ा रहा है। भारत अपने अमृत काल के प्रारंभ में है। इसी आलोक में आज भारतीय रेलवे के इतिहास में भी नए अध्याय की शुरुआत हो रही है। आज पूरी दुनिया की नजर भारत पर है। वैश्विक स्तर पर आज भारत की शाख बढ़ी है। इन स्टेशनों में देश की विरासत और स्थानीय संकृतियां की झलक नजर आयेगी। स्टेशन शहर की पहचान होती है। उन्होंने कहा कि अब 72 घंटे की यात्रा केवल 24 घंटे में की जा रही है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि संसद भवन से लेकर सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतीमा की विपक्ष में आलोचना की है। हमारी सरकार राजनीति से ऊपर उठ कर देश के विकास के लिए कार्य कर रही है। मौके पर बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चन्द्र ठाकुर, सांसद सुनील कुमार पिंटू,  विधायक मोतीलाल साह, गायत्री देवी, पूर्व विधायक राम नरेश यादव, मनीष कुमार, सीताराम यादव, मेयर रौनक जहां परवेज, उप मेयर आशुतोष कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष अदिति कुमारी,  बैधनाथ प्रसाद, बिभूति प्रसाद समेत सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

वहीं प्रो आनंद किशोर, वरिष्ठ पत्रकार रामाशंकर शास्त्री ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि  272 करोड़ की राशि से सीतामढी जंक्शन को वर्ल्ड क्लास बनाने की योजना का पीएम द्वारा शुभारंभ को अच्छा कदम बताया।  किशोर व शास्त्री ने कहा कि पीएम या रेलवे द्वारा ट्रेनो से संबंधी नागरिक सुविधाओं के कोई ऐलान नही होने से आम यात्री निराश हुआ है। सीतामढी स्टेशन से देश तथा पडोसी प्रदेशों की राजधानी तक जाने वाली अच्छी तथा नियमित रेल सुविधा नही है। यहां तक कि अपने प्रदेश की राजधानी तक भी ऐसी ट्रेन नही है कि यात्री पटना जाए तथा समय से कार्य संपन्न कर लौट जाए। 


उन्होंने कहा कि अगर धार्मिक दृष्टिकोण से हीं सीता की धरती के सीतामढी स्टेशन के विकास का ऐलान है तो यहां से अयोध्या, वाराणसी, रामेश्वरम्, सोमनाथ कहीं के लिए कोई सीधी ट्रेन सेवा नही है। वर्ल्ड क्लास स्टेशन से आमजन पर आर्थिक दबाव जरूर बढ जायगा और प्लैट फार्म टिकट10 रू से बढकर 50 रू जरूर हो जायगा।

पीएम तथा रेल मंत्रालय को इस सीमा क्षेत्र तथा धार्मिक महत्व के सीतामढी रेलवे स्टेशन से रेल सुविधा बढाने का शीघ्र ऐलान करना चाहिए।


Post a Comment

0 Comments