Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बिजली ऊर्जा चोरी की प्राथमिकी


 ( Prime news reporter) बाजपट्टी : विद्युत विभाग द्वारा कनीय अभियंता टीपू सुल्तान के नेतृत्व में 6 दिसंबर को थाना क्षेत्र के विभिन्न भागों में विद्युत ऊर्जा चोरी को ले छापेमारी की गई . इस दौरान पथराही निवासी मिश्री दास के पुत्र मिलन कुमार के यहां विद्युत ऊर्जा चोरी को ले 3745 का जुर्माना लगाया. वही संधवारा निवासी रामनरेश राय के ऊपर 7534 रुपए का जुर्माना लगाया गया. इसके अलावा संधवारा के ही संतोष राय के यहां 51112 रुपए का जुर्माना लगाया गया.  इस छापेमारी दल में विजय शाह, मोहम्मद निजायमुद्दीन एवं मनोज कुमार शामिल थे.

Post a Comment

0 Comments