Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सीतामढ़ी जिलें का निवासी ललित किशोर उर्फ गौरव कुमार सिंह फर्जी आईएएस मामला । करोड़ो कमाये । गिरफ्तार

 


( Prime news reporter) उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पुलिस ने एक सनसनीखेज ठगी कांड का भंडाफोड़ किया है। बिहार के सीतामढ़ी जिलें का निवासी ललित किशोर उर्फ गौरव कुमार सिंह, जो खुद को 2022 बैच का IAS अधिकारी बताकर लोगों को लूट रहा था, गुलरिहा थाने की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। एमएससी पास इस युवक ने अपने सॉफ्टवेयर इंजीनियर साले अभिषेक कुमार की मदद से फर्जी आईडी, लेटरहेड, नेम प्लेट और डिजिटल दस्तावेज तैयार कर यूपी, बिहार, झारखंड व मध्य प्रदेश में नौकरी व टेंडर का लालच देकर करोड़ों की ठगी की।

गौरव ने सोशल मीडिया पर IAS की आड़ में भ्रम फैलाया और एक कारोबारी से 450 करोड़ के टेंडर का वादा कर 5 करोड़ रुपये व दो इनोवा कारें हड़प लीं। बिहार चुनाव के दौरान रेलवे स्टेशन पर जब्त 99 लाख रुपये की जांच में उसके फर्जीवाड़े का सुराग मिला। गोरखपुर में छह माह से सक्रिय यह ठग बीआरडी मेडिकल कॉलेज के पास किराए का मकान लेकर IAS प्रोटोकॉल का दिखावा करता था। चौंकाने वाली बात, उसकी एक पत्नी के अलावा चार गर्लफ्रेंड्स हैं, जिनमें तीन गर्भवती हैं। एक महिला ने शादी का झांसा देकर आर्थिक शोषण का आरोप लगाया है।


पुलिस ने फर्जी स्टेनो (उसके साले) व गनर समेत सामान बरामद किया। एसएसपी डॉ. विनीत भटनागर ने बताया कि आरोपी तीन साल से सिविल सेवा की तैयारी कर रहा था, लेकिन असफलता के बाद AI टूल्स से फर्जी नेटवर्क खड़ा किया। मामला दर्ज कर पूछताछ जारी है, जिसमें और ठगी के खुलासे होने की संभावना है। यह घटना नकली अफसरों के बढ़ते खतरे को उजागर करती है।

Post a Comment

0 Comments