Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

हाफिज साद के कातिलों को हो फांसी : शम्स शाहनवाज #सीतामढ़ीप्राइमन्यूज़

हाफिज साद के कातिलों को हो फांसी : शम्स शाहनवाज

बिहार सरकार पीड़ित परिवार की कानूनी और आर्थिक मदद को आगे आए। शोकाकुल परिजन से मिले कांग्रेस नेता शम्स शाहनवाज

बिहार प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि सह पूर्व सीतामढ़ी यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष मो. शम्स शाहनवाज ने रविवार नानपुर प्रखंड के मनियाडीह गांव पहुंच कर गुरुग्राम हिंसा में मारे गए हाफिज साद के परिजन से मुलाकात कर ढांढस बंधाया और इंसाफ दिलाने में हरसंभव मदद का भरोसा दिया। 

शम्स ने मरहूम हाफिज साद के पिता मोहम्मद मुश्ताक, बड़े भाई शादाब अनवर और छोटे भाई के साथ करीब डेढ़ घंटा बिताया। इस दर्दनाक घटना के बारे में एक-एक जानकारी हासिल की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का अध्ययन किया। इस दौरान प्रदेश प्रतिनिधि शम्स शाहनवाज ने हाफिज साद के पिता मो.मुश्ताक की बिहार विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ. शकील अहमद खान से मोबाइल पर बात करवाई। उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए मदद का भरोसा दिया। 


इस अवसर पर शम्स शाहनवाज ने कहा कि हाफिज साद के कातिलों को फांसी की सजा होनी चाहिए। पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय मिले, इसके लिए मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होनी चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हाफिज साद के परिजन को न्याय दिलाने के सतह उचित आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की। 

मौके पर नानपुर के पूर्व सरपंच मो. मुजम्मिल, मो. तालिब हुसैन, टिकौली के वार्ड सदस्य प्रतिनिधि मुजम्मिल शेख, मुश्ताक सरवर, दिलीप चौधरी, राजीव कुशवाहा, सत्येंद्र सिंह सत्यवादी, इकरामुल हक आदि मौजूद थे। 


गौरतलब है कि हरियाणा के नूंह में भड़की हिंसा के बाद गुरुग्राम सेक्टर 57 स्थित मस्जिद पर हमले के दौरान उन्मादी भीड़ ने सीतामढ़ी जिला निवासी इमाम हाफिज साद की हत्या कर दी। मृतक सीतामढ़ी जिले के पंडौल बुजुर्ग पंचायत के मनियाडीह गांव वार्ड नंबर 8 के निवासी थे। उनकी दर्दनाक मौत के बाद जिलेवासियों में शोक की लहर व्यापत है।


Post a Comment

0 Comments